Live
Search
HomeVideosB Town को मिली नई सहेलियां; एक साथ स्पॉट हुईं Tara और Rhea, क्या बन रहा है कोई गर्ल गैंग?

B Town को मिली नई सहेलियां; एक साथ स्पॉट हुईं Tara और Rhea, क्या बन रहा है कोई गर्ल गैंग?

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 29, 2026 15:16:22 IST

आज मुंबई में तारा सुतारिया और रिया चक्रवर्ती को एक साथ आउटिंग करते देखा गया, पैपराजी के सामने दोनों ने जबरदस्त पोज दिए, जिससे उनकी बढ़ती दोस्ती साफ नजर आ रही थी, इंटरनेट पर लोग इस नई जोड़ी को बॉलीवुड की 'न्यू बेस्टीज' कह रहे हैं और उनके स्टाइलिश अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


Tara-Rhea Spotted Together: बी-टाउन में आज एक नई दोस्ती की चर्चा जोरों पर है, बॉलीवुड की दो बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस, तारा सुतारिया (Tara Sutaria ) और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) , आज मुंबई में एक साथ स्पॉट की गईं, दोनों को एक साथ देख पैपराजी के कैमरे चमक उठे,  तारा अपने मिनिमल और क्लासी लुक में नजर आईं, वहीं रिया ने अपने ट्रेंडी अंदाज से सबका ध्यान खींचा, दोनों एक्ट्रेस ना  केवल एक-दूसरे के साथ काफी कूल लग रही थीं, बल्कि उन्होंने पैप्स को रुककर कई हंसते-मुस्कुराते पोज भी दिए, सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल होते ही फैंस उन्हें “न्यू बेस्टीज” का टैग दे रहे हैं.

MORE NEWS