Live
Search
HomeVideosTara Sutaria सटल मेकअप और पिंक आउटफिट में लगीं कमाल, लेकिन कमेंट्स में वायरल हुआ ‘वीर’ का नाम!

Tara Sutaria सटल मेकअप और पिंक आउटफिट में लगीं कमाल, लेकिन कमेंट्स में वायरल हुआ ‘वीर’ का नाम!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-20 20:03:12

तारा सुतारिया अपने नए पिंक आउटफिट में बेहद दिलकश नजर आईं, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं हालांकि, अकेले स्पॉट होने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया और उनके बारे में कहने लगे.


Tara Sutaria Pink Look: बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल तारा सुतारिया (Tara Sutaria) एक बार फिर अपने लेटेस्ट लुक को लेकर चर्चा में आ गई हैं, हाल ही में तारा को एक आउटिंग के दौरान पिंक कलर के बेहद स्टाइलिश और गॉर्जियस आउटफिट में देखा गया, इस ड्रेस में तारा इतनी सुंदर लग रही थीं कि वहां मौजूद हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिक गईं, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आते ही वायरल हो गई हैं और फैंस उनके इस अवतार पर ‘फ्लैट’ हो गए हैं, हैरानी और मजे की बात यह रही कि तारा को अकेला देख कमेंट सेक्शन में सवालों की बाढ़ आ गई,  फैंस बार-बार एक ही बात पूछ रहे हैं— “तारा, आपके ‘वीर’ कहां हैं? बता दें कि तारा और वीर पहाड़िया की डेटिंग की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं, ऐसे में फैंस को इस खूबसूरत आउटिंग में वीर की कमी खल रही है.

MORE NEWS

More News