Science Experiment Video Viral: अकसर क्लासरूम में पढ़ाई को ही बेहद गंभीर माना जाता है. हालांकि गुजरात के एक टीचर ने बताया कि विज्ञान पढ़ाने के साथ ही महसूस भी कराया जा सकता है. दरअसल, गुजरात के हलवाड़ कस्बे के संदीपनी इंग्लिश स्कूल का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. इसमें स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी का साधारण सा प्रयोग कर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. इस प्रयोग के साथ ही बच्चों में खुशी की लहर देखने को मिली.
शिक्षक मयूर वैष्णव ने कराया प्रयोग
जानकारी के अनुसार, ये मजेदार प्रयोग शिक्षक मयूर वैष्णव ने कराया. उन्होंने रोज़मर्रा की चीज़ों का इस्तेमाल करके स्टैटिक चार्ज को समझाने की कोशिश की गई. इसमें दिखाया गया कि कपड़े को बालों पर रगड़कर हटाया गया, तो बच्चों के बाल सीधे खड़े हो गए. ये नजारा देख बच्चे हैरान हो गए और खूब हंसे. इतना ही नहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग भी हैरान हो गए और वे भी बच्चों की तरह अचंभित हो गए.
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो छात्र एक चादर या कपड़ा लेकर बालों के ऊपर रगड़ते हैं. वे जैसे ही कपड़ा हटाते हैं, तो बाल गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देते हुए ऊपर उठ जाते हैं. ये देख सभी बच्चे हैरान हो जाते हैं और खुश होकर खिलखिलाते रहते हैं. इस वीडियो पर 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. इस वीडियो को 1.2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स और 5.5 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिले हैं.
देखें वीडियो के कमेंट्स
वीडियो पर लोग बढ़-चढ़कर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा बचपन की याद आ गई. वहीं एक अन्य ने लिखा ऐसे टीचर ही देश का भविष्य बदल सकते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि निंजा हथौड़ी कार्टून में कियो ने इस टेकनीक का इस्तेमाल किया था.
पढ़ाई एक खूबसूरत अनुभव
ये वीडियो सिर्फ एक प्रयोग ही नहीं बल्कि एक मिसाल है. इससे साफ है कि अगर पढ़ाने का तरीका सही हो, तो बच्चों को पढ़ाई बोझ नहीं बल्कि खुशी बन जाती है. मयूर वैष्णव जैसे शिक्षक इन तरीको को अपनाकर उनमें रोमांच भर देते हैं.