Live
Search
HomeVideos‘The 50’ का शाही आगाज; ‘The Lion’ के आलीशान महल देख फटी रह गईं आंखें, 1 फरवरी से शुरू होगा महासंग्राम!

‘The 50’ का शाही आगाज; ‘The Lion’ के आलीशान महल देख फटी रह गईं आंखें, 1 फरवरी से शुरू होगा महासंग्राम!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-22 09:29:10

मशहूर रियलिटी शो 'The 50' का धमाकेदार टीजर आउट हो चुका है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही हलचल मचा दी है, इस बार शो का सेट 'The Lion' के एक आलीशान महल की थीम पर तैयार किया गया है, जो अपनी भव्य और डिजाइन के लिए चर्चा का टॉपिक बना हुआ है, टीजर में शो के ग्रैंड लेवल की झलक मिल रही है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार मुकाबला काफी कड़ा और दिलचस्प होने वाला है, यह शो 1 फरवरी से लांच होगा.


The 50 Official Teaser The Lion Grand Palace: इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं, बहुत इंतजार के बाद रियलिटी शो ‘The 50’ का ऑफिशियल टीजर रिलीज हो गया है और इसे देखकर यह साफ है कि यह शो शानदारी के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है, टीजर में ‘The Lion’ का एक बेहद आलीशान महल दिखाया गया है, जिसका सेट किसी बॉलीवुड फिल्म के शानदार महल से कम नहीं है, सोने की कलाकारी, ऊंची दीवारें और राजशाही अंदाज वाले इस सेट ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं, 1 फरवरी से शुरू होने वाले इस शो में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे, टीजर में दिखाई गई सेट की चमक-धमक ने फैंस के बीच शो को लेकर एक्सकिटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.

MORE NEWS

Post: ‘The 50’ का शाही आगाज; ‘The Lion’ के आलीशान महल देख फटी रह गईं आंखें, 1 फरवरी से शुरू होगा महासंग्राम!