होम / वीडियो /Trump gets a setback from US Court: Birthright Citizenship खत्म करने के ऑर्डर पर लगाई रोक | Breaking

Trump gets a setback from US Court: Birthright Citizenship खत्म करने के ऑर्डर पर लगाई रोक | Breaking

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सबसे अहम फैसले को अमेरिकी अदालत ने बृहस्पतिवार को सबसे बड़ा झटका दिया है। सिएटल में एक संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप के “सिटिजनशिप ऑर्डर” पर रोक लगा दी है, जिसमें ट्रंप प्रशासन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में स्वत: जन्मसिद्ध नागरिकता के अधिकार को कम करने वाला एक कार्यकारी आदेश जारी किया था। इसका मतलब था कि प्रवासियों के बच्चों को अमेरिका में जन्म लेने पर मिलने वाली नागरिकता अब नहीं मिल सकेगी। मगर कोर्ट ने इस कानून को लागू करने से रोक दिया और इस फैसले को “स्पष्ट रूप से असंवैधानिक” करार दिया।

संबंधित वीडियो

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT