अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पद संभालने के साथ ही एक के बाद एक कई बड़े फैसले लेकर चौंका दिया है। ट्रंप ने शपथ से पहले ही इजरायल और हमास के बीच गाजा में सीजफायर को लेकर अहम भूमिका निभाई थी। अब डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन जंग को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ी चेतावनी दे दी है। ट्रंप ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर रूस-यूक्रेन में जंग को खत्म करने के लिए समझौते की टेबल पर नहीं आता तो उसपर और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।