Live
Search
HomeVideosUber driver viral video: यू-टर्न से बढ़ा विवाद, कैब ड्राइवर ने महिलाओं को दी गाली…फिर मारने के निकाला रॉड

Uber driver viral video: यू-टर्न से बढ़ा विवाद, कैब ड्राइवर ने महिलाओं को दी गाली…फिर मारने के निकाला रॉड

Written By: Nandani Shukla
Last Updated: 2025-09-26 12:36:17

Viral uber cab driver video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते है कि किस तरह एक कैब डाइवर लड़कियों के साथ किस तरह से पेश आ रहा है. सवाल यह है कि क्या आज कल लड़कियां दिन में भी सेफ नहीं?

Viral uber cab driver video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते है कि किस तरह एक कैब डाइवर लड़कियों के साथ किस तरह से पेश आ रहा है. सवाल यह है कि क्या आज कल लड़कियां दिन में भी सेफ नहीं? चली इस के पीछे की पूरी कहानी जानते है?

जिसमें एक कैब डाइवर ने लड़कियों के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहा है. लड़कियों ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि हम 5 लड़िकयां थी. डाइवर भारी ट्रैफिक होने की वजह से अंडरपास से लेकर जा रहा था. यू-टर्न न ले. हमने उसे कई बार कहा लेकिन उसने फिर भी वहीं रास्ता लिया. तब हमने उससे कहा, “भैया, आपने क्यों यू-टर्न ले लिया? अब तो हम ट्रैफिक में फंस जाएंगे।”

अचानक ड्राइवर बिना किसी वजह के बहुत रूखे अंदाज़ में बोलने लगा और कहा—“चुपचाप बैठी रह, जो मैप्स पर दिखा रहा है वहीं से ले जाऊँगा।” जब हमने उससे कहा कि वह शांति से और अच्छे तरीके से बात करें, तो उसने बदतमीज़ी करना शुरू कर दी और बोला—“तू साली, तू कौन होती है मुझे बताने वाली? तेरी औकात क्या है? तेरे जैसी 10 रखी हैं मैंने काम करने के लिए। मेरी 12-13 गाड़ियां चलती हैं और वह लगातार गाली-गलौज करता रहा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

MORE NEWS