Live
Search
HomeVideosगाड़ी की रफ्तार ने ली बेरहमी से 4 दोस्तों की जान; स्कूटी गिरवी रख मनाने निकले थे दोस्त का बर्थडे!

गाड़ी की रफ्तार ने ली बेरहमी से 4 दोस्तों की जान; स्कूटी गिरवी रख मनाने निकले थे दोस्त का बर्थडे!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-20 19:46:21

उदयपुर में बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए किराए पर ली गई कार 120 की स्पीड में क्रैश हो गई, हादसे में मोहम्मद अयान समेत 4 दोस्तों की मौत हो गई, कार के अंदर से मदद के लिए गिड़गिड़ाने का वीडियो वायरल हुआ है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


Udaipur High Speed Car Accident: उदयपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां दोस्तों के एक गुट ने अपने दोस्त अयान का जन्मदिन मनाने के लिए अपनी स्कूटी गिरवी रखकर किराए पर एक कार ली थी, बताया जा रहा है की कार में कुल 6 दोस्त (अयान, आदिल, शेर मोहम्मद, गुलाम ख्वाजा, वसीम और मोहम्मद कैफ) सवार थे, हादसे के वक्त कार की रफ्तार 120 किमी/घंटा से भी ज्यादा थी और गाड़ी शेर मोहम्मद चला रहा था, तभी कार बेकाबू होकर उसका भीषण एक्सीडेंट हो गया, सोशल मीडिया पर एक रूह कंपा देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कार के अंदर फंसे दोस्त “अल्लाह के वास्ते बचा लो” और “मम्मी… कोई निकालो यार” की चीखें मार रहे हैं, इस दर्दनाक हादसे में 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं.

MORE NEWS

More News