Live
Search
HomeVideosUjjain पुलिस का खौफ: न पेंच लड़ेंगे, न पतंग कटेगी, चाइना डोर पकड़ी गई तो सीधे हथकड़ी लगेगी!

Ujjain पुलिस का खौफ: न पेंच लड़ेंगे, न पतंग कटेगी, चाइना डोर पकड़ी गई तो सीधे हथकड़ी लगेगी!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 14, 2026 01:53:29 IST

उज्जैन पुलिस (Ujjain Police) ने मकर संक्रांति से पहले चाइना डोर के खिलाफ सख्त मोर्चा खोलते हुए ड्रोन से छतों की निगरानी शुरू कर दी है, पुलिस के वज्र वाहन शहर भर में मुनादी कर चेतावनी दे रहे हैं कि प्रतिबंधित मांझे का उपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सीधे जेल भेजा जाएगा, प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस जानलेवा डोर की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.


Ujjain Police China Door Campaign: मकर संक्रांति से पहले उज्जैन पुलिस (Ujjain Police) ने खूनी ‘चाइना डोर’ (प्रतिबंधित मांझा) के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है, पुलिस प्रशासन अब तकनीक का सहारा ले रहा है, जिसके तहत छतों पर पतंग उड़ाने वालों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है, शहर के अलग-अलग इलाकों में वज्र वाहनों के जरिए मुनादी (Munadi) करवाई जा रही है कि यदि कोई भी व्यक्ति चाइना डोर का उपयोग करते हुए पकड़ा गया, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई कर सीधे जेल भेजा जाएगा, पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे जागरूक बनें और जानलेवा मांझे की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दें.

MORE NEWS

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण