Sunil Gavaskar Jemimah Rodrigues Surprise Gift: भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) जब क्रिकेट के महानायक सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के घर पहुंचीं, तो वहां उन्हें एक खास और अनोखा तोहफा मिला, अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित होकर सुनील गावस्कर ने जेमिमा को बल्ले की आकृति में बना एक खूबसूरत गिटार भेंट किया, यह पल जेमिमा के लिए बेहद खास था और वह तोहफा देखकर पल भर के लिए चौंक भी गईं, यह उपहार सम्मान, प्रेरणा और क्रिकेट की दो पीढ़ियों के बीच मजबूत जुड़ाव का प्रतीक माना जा रहा है, हाल ही में यूनाइटेड इन ट्रिउम्फ में जेमिमा ने गाना गया उस से प्रभावित होकर सुनील जी ने जेमिमा को ऐसा शानदार तोहफा दिया.
12