Live
Search
HomeVideosUP मंत्री जी की ‘जुबान’ फिसली या बदला निशाना? सलमान तो अच्छे हैं, असल में शाहरुख खान को कहना था देशद्रोही!

UP मंत्री जी की ‘जुबान’ फिसली या बदला निशाना? सलमान तो अच्छे हैं, असल में शाहरुख खान को कहना था देशद्रोही!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-27 21:30:28

उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह अपने विवादित बयान से पलट गए हैं, पहले उन्होंने सलमान खान को 'देशद्रोही' बताते हुए फांसी की मांग की थी, लेकिन अब सफाई देते हुए कहा कि पत्रकार के भ्रम की वजह से उन्होंने गलत नाम ले लिया, उनका असली निशाना शाहरुख खान थे, मंत्री ने सलमान को अच्छा अभिनेता बताया और शाहरुख पर पाकिस्तान-बांग्लादेश के हिंदुओं पर चुप रहने का आरोप लगाया.


Raghuraj Singh Statement: यूपी के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह (Thakur Raghu Raj Singh) अपने बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, सलमान खान (Salman Khan) को फांसी देने की मांग करने के बाद मचे बवाल पर मंत्री जी ने अब ‘U-टर्न’ ले लिया है, उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि जुबान फिसलने की वजह से सलमान का नाम निकल गया, जबकि वह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बारे में बोलना चाहते थे, रघुराज सिंह ने तर्क दिया कि सलमान खान तो नेक इंसान हैं, लेकिन शाहरुख खान पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर खामोश रहते हैं, मंत्री के इस “नाम बदलो” स्पष्टीकरण के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या यह सिर्फ एक गलती थी या सोची-समझी राजनीति.

MORE NEWS