उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली एक महिला को अबू धाबी में मौत की सजा सुनाई गई है। अल वथबा जेल में बंद इस महिला का नाम शहजादी है, जिसे एक बच्चे की मौत के मामले में फांसी की सजा मिली है। 33 साल की शहजादी इस बच्चे की देखभाल कर रही थी। इस मामले में सजा की गंभीरता से यह मामला मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह घटना भावनात्मक और कानूनी दृष्टिकोण से भी जटिलताओं को जन्म देती है।