367
Vidya Balan: अपने करियर में कई प्रतिष्ठित भूमिकाएं निभाने वाली विद्या बालन हाल ही में अपने एक अप्रभावी (unflattering) सिल्क के आउटफिट के कारण चर्चा में हैं, सोशल मीडिया पर उनके इस पहनावे का जमकर मजाक उड़ाया गया, जहां यूजर्स ने कहा कि उन्होंने “सिल्क का एक कपड़ा लपेट रखा था” सबसे कठोर आलोचना उनके स्टारडम और उम्र को लेकर की गई, ट्रोल्स ने उन्हें ‘बुढ़ापे’ में ऐसी शर्मनाक हरकतें न करने की सलाह दी, जिससे उनके अभिनय के कद पर सवाल उठने लगे.