Couple Fight Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सबकी नींद उड़ा दी है, जहां एक पत्नी चलती बाइक पर अपने पति को लगातार थप्पड़ मारती दिख रही है, बेचारा पति न तो हैंडल छोड़ पा रहा है और न ही बीवी के वार से बच पा रहा है, इस ‘लाइव धुलाई’ को देखकर सोशल मीडिया पर लड़के शादी के नाम से ही तौबा करने लगे हैं.
9