PM मोदी ने आज कश्मीर में Z-Morh टनल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर अब फिर से धरती का स्वर्ग बन रहा है. साथ ही PM ने कनेक्टिविटी, टूरिज्म, स्पोर्ट्स और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे विकास का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि J&K में 42,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं.