संबंधित खबरें
Today Horoscope: इस एक राशि को मिलेगा आज नए अवसर, तो वही एक जीवन में आएगी अशांति के बाढ़, जानें आज का राशिफल
मरने के कुछ मिनट बाद जिंदा हुआ शख्स, खोले पारलौकिक दुनिया के कई चौंकाने वाले रहस्य, 'मैं चांद और उल्कापिंड…'
आखिर कैसे बढ़ती उम्र के साथ बदलने लगती है शरीर की गंध? हर उम्र में कैसे शरीर लाता है ये बदलाव!
Saif Ali Khan Attacked: जिस हथियार से हुआ सैफ अली खान पर हमला, कितना खतरनाक है वो हेक्सा ब्लेड?
Champions Trophy 2025: आ गई तारिख, इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा कप्तान
सुहागरात से पहले बहाना बनाकर बाथरूम गई दुल्हन, फिर दूल्हे के सामने… निकल गई लड़के की चीख
India News (इंडिया न्यूज), Russian Wife Viral Video: रूस की एक महिला का वीडियो सोशल वायरल हो रहा है। इस महिला ने अपने पति के लिए चिंता जताते हुए भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शिकायत की है। दरअसल, रूसी महिला की शादी एनआरआई गौरव अहलावत से हुई है। गौरव अहलावत अपनी शिकायत इंदौर पुलिस में दर्ज करा रहे थे, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो रूस में रहने वाली गौरव की पत्नी काजिया ने एक वीडियो शेयर किया, जिससे इंदौर में हड़कंप मच गया। दरअसल, गौरव अहलावत का विवाद कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी से शुरू हुआ था। गौरव इस बारे में शिकायत दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन पुलिस आनाकानी कर रही थी।
इस बीच काजिया ने आरोप लगाया कि उनके पति को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। काजिया का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में पीएम मोदी के एक निवेश कार्यक्रम से प्रभावित होकर गौरव अहलावत ने इंदौर में संजय जैसवानी नाम के शख्स के साथ कारोबार में निवेश किया था। संजय जैसवानी पर आरोप है कि उसने गौरव को ठगा और तीन दिन तक बंधक बनाकर भी रखा। पुलिस से मदद न मिलने पर पत्नी काजिया ने इस संबंध में एक वीडियो बनाकर शेयर किया। जिसमें उसने बताया कि जैसवानी ने उसे करोड़ों की ठगी में फंसाया और तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। साथ ही जान से मारने और 200 टुकड़े करने की धमकी भी दी। वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया।
हिंदू मानते हैं जिसे अपनी माता, जानिए कैसे हो रही गायों की मौत? चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
बता दें कि, रूसी दूतावास ने भी जिलाधिकारी इंदौर को मेल भेजकर जवाब मांगा कि एफआईआर क्यों दर्ज नहीं की जा रही है? रूसी दूतावास से मेल मिलने के बाद इंदौर प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
#NRI_निवेशक को #MP में धमकी मिली, पत्नी ने #मास्को से #PM से मदद मांगी!
ये उसी #NRI_गौरव_अहलावत की पत्नी है, जिसे कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी ने 200 टुकड़े करने की धमकी दी!
मास्को में रह रही गौरव की पत्नी ने #PM और मध्य प्रदेश के #CM से मदद की गुहार लगाई!… pic.twitter.com/KtmrNXB850— Umang Singhar (@UmangSinghar) October 11, 2024
हालांकि मध्य प्रदेश के विपक्षी दलों ने इसे भारत की छवि से जोड़कर मध्य प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए लिखा कि ऐसी घटनाएं मध्य प्रदेश में निवेशकों को हतोत्साहित कर सकती हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब कर सकती हैं। यह मामला अब स्थानीय प्रशासन और पुलिस के ध्यान में है और रूसी दूतावास ने भी इस मामले में मदद का अनुरोध किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.