होम / Viral Khabar: सिंदूर डालने से कुछ सेकंड पहले दूल्हे को आया WhatsApp पर अनजान मैसेज, फिर हुआ ऐसा खुलासा

Viral Khabar: सिंदूर डालने से कुछ सेकंड पहले दूल्हे को आया WhatsApp पर अनजान मैसेज, फिर हुआ ऐसा खुलासा

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : July 11, 2024, 2:15 pm IST

viral khabar

India News(इंडिया न्यूज),Viral Khabar:जरा सोचिए, किसी की शादी होने वाली है। जोरों-शोरों से सारी तैयारियां हो रही है। मेहमान आ चुके हैं सारी रस्में भी धूम-धाम से हो चुकी हैं। बारात भी पहुंच चुकी है। लेकिन ऐन मौके पर मंडप में दूल्हा शादी से इंकार कर देता है। जी हां ये घटना यूपी के अमरोहा में घटित हुई है। जहां दूल्हा घोड़े पर बैठकर दुल्हन को लेने तो जाता है लेकिन लेकर नहीं आता जिसके बाद शादी के घर में मातम जैसा माहौल पसर जाता है।

  • या एक अनजान कॉल
  • अंजान युवक ने भेजी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें
  • पुलिस की हुई एंट्री

या एक अनजान कॉल

दरअसल हुआ कुछ यूं कि जयमाला हो चुका था। शुरुआती सारी रस्में पूरी हो चुकी थी। दूल्हा-दुल्हन मंडप पर बैठ चुके थे, मंत्रोच्चारण चल रहा था तभी अचानक दूल्हे के मोबाइल पर एक फोन आता है। ये कॉल गॉव के ही एक युवक द्वारा किया जाता है। युवक फोन करके दूल्हे से बोलता है कि whatsapp चेक करो। जिसके बाद वो whatsapp खोलता है और मैसेज देखने के बाद उसे दिन में ही तारे नज़र आने लगते हैं।

Nepal: देउबा-ओली ने नेपाल में नई सरकार बनाने पर की चर्चा, सीपीएन-यूएमएल ने जारी किया व्हिप -IndiaNews

अंजान युवक ने भेजी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें

दरअसल उस मैसेज में युवक दुल्हन की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भेजता है। जिसके बाद दूल्हा मंडप पर ही शादी करने से इंकार कर देता है। शादी में मौजूद लोग और रिश्तेदार जब दूल्हे से ऐसा करने की वजह पूछते हैं तो वो उनसे सब साफ-साफ बता देता है। जिसके बाद बिचौलियों द्वारा दूल्हे को मनाने की कवायद शुरू हो जाती है। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी दूल्हा शादी के लिए तैयार नहीं होता और मंडप से ही बारात वापस लौट जाती है।

NATO Summit: नाटो शिखर सम्मेलन में स्पेन के प्रधानमंत्री, गाजा पर दोहरे मापदंड को किया खारिज -IndiaNews

पुलिस की हुई एंट्री

इस घटना के बाद दुल्हन के पिता युवक की शिकायत करने थाने पहुंचे और युवक पर आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी।

Nepal: देउबा-ओली ने नेपाल में नई सरकार बनाने पर की चर्चा, सीपीएन-यूएमएल ने जारी किया व्हिप -IndiaNews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT