संबंधित खबरें
कपकपाती ठंड में गर्म दूध के साथ इस चीज का कर लिया सेवन, एक ही झटके में फौलाद जितना मजबूत हो जाएगा शरीर
पॉपकॉर्न खाने वाले लोग हो जाएं सावधान, अब लगेगा इतना प्रतिशत जीएसटी, जानें किन-किन चीजों पर पड़ेगा असर?
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरजान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
पति के लिए भाग्यशाली होती हैं इस मूलांक की लड़कीयां, शादी के बाद ही ऐसा चमक जाती है किस्मत, बन जाते हैं करोड़पति!
2025 में काली हो जाएगी दुनिया…हिल जाएगी धरती, नास्त्रेदमस की आखों ने देखा भविष्य का रूह कंपा देने वाला नजारा
इंसानियत का अंत, आने वाला है प्रलय? लैब से सामने आया 'मिरर-इमेज' , ख्तम हो सकती है मानवता, मंडरा रहा खतरा!
India News (इंडिया न्यूज), Viral Metro Video: मेट्रो ट्रेन को यात्रा का सबसे सुरक्षित और बेहतरीन साधन माना जाता है, हालांकि इन दिनों मेट्रो दूसरे कारणों से भी चर्चा में है जो बेहद अजीब हैं। मेट्रो में आए दिन रील बनाने वाले और चपरी अपने अजीबोगरीब रवैये से लोगों को परेशान करते रहते हैं, हालांकि यह परेशानी मानसिक होती है और लोगों को इससे निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रील बनाने वाले नाच रहे हैं और यात्री शर्मसार हो रहे हैं। हाल ही में कई लोगों के अजीबोगरीब और विचित्र डांस सामने आए हैं, जिनमें से स्त्री-2 के गाने आज की रात पर डांस कर रही एक लड़की ने सभी को हैरान कर दिया है। यह डांस मेट्रो में यात्रियों के बीच भी किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक लड़की स्त्री-2 के गाने आज की रात पर तमन्ना भाटिया के स्टेप्स करती नजर आ रही है। लड़की के इस डांस ने यात्रियों और यूजर्स में नाराजगी पैदा कर दी है। सहेली रुद्र नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बॉलीवुड गाने की धुन पर कमर मटकाते हुए मेट्रो में डांस करती नजर आ रही हैं। इस डांस पर यात्रियों की प्रतिक्रियाएं भी दिखाई गई हैं, जिनमें से कुछ परेशान हैं तो कुछ डांस का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि यह डांस जनता की मांग पर किया गया है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को सहेली रुद्र नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर भी वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखायह मनोरंजन नहीं बल्कि सार्वजनिक उपद्रव है। दूसरे यूजर ने लिखा… यह जनता की मांग नहीं बल्कि सार्वजनिक उत्पीड़न है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा… प्रशासन को ऐसे लोगों के लिए अच्छी दवा का इंतजाम करना चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.