ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Viral Video: पति ने कहा- खाने में कुछ भी बना लो, पत्नी ने जो बनाया देखकर हो जाएंगें हैरान

Viral Video: पति ने कहा- खाने में कुछ भी बना लो, पत्नी ने जो बनाया देखकर हो जाएंगें हैरान

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : October 6, 2023, 1:13 pm IST
ADVERTISEMENT
Viral Video: पति ने कहा- खाने में कुछ भी बना लो, पत्नी ने जो बनाया देखकर हो जाएंगें हैरान

India News(इंडिया न्यूज),Viral Video: आमतौर पर सभी घरों में यह काफी पुराना है कि खाने में क्या बनाउं! यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब देने में पति लोगों के पसीने छूट जाते हैं! सामान्य तौर पर अधिकतर हसबैंड लोग बोल देते हैं- कुछ भी बना लो। एक वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक पत्नी ने अपने पति द्वारा कुछ भी बनाए जाने का कहा तो उसने सच में ‘कुछ भी’ बना दिया। जिसका वीडियो 22 सितम्बर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है।

रोज की टेंशन क्या बनाऊं

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि सबसे पहले एक महिला पैन पर बेसन के घोल से Kuch Bhi लिखकर पकाती है। इसके बाद वो अच्छे से कूक होने के बाद सभी शब्दों को प्लेट पर सजाकर पति के सामने लेकर जाती है। यह अनोखी डिश देखकर पति शॉक्ड रह जाता है। अब बंदा तो हैरान तो हैरान हो गया, उसने तो सिर्फ कुछ भी बना लो बोला ही था….उसे क्या पता था कि पत्नी सच में कुछ भी बनकर ले आएगी। वहीं अब इस वीडियो देखकर पब्लिक खुद से रिलेट कर रहा है। बहुत से लोगों ने वीडियो देखने के बाद अपने दिल की बातें कमेंट सेक्शन में लिखी हैं। जैसे अधिकतर यूजर्स ने लिखा- बात एकदम सही है। दूसरे ने कहा – वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है। वहीं एक यूजर्स ने लिखा- रोज की टेंशन क्या बनाऊं… घर-घर की कहानी।

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @rakshay_26 नाम के हैंडल से 22 सितंबर को पोस्ट किया गया था, जो अब Reel की दुनिया का वायरल हो चुका है। दरअसल, इस क्लिप को साझा करते हुए लिखा गया – हर पत्नी को यह समस्या आती है कि आज क्या बनाएं। अब आप भी देखिए नीचे दिए वीडियो को क्लिक कर पूरा मामला….

यह भी पढ़ेंः- NCP पर किसका हक? चुनाव आयोग पार्टी के नाम, चुनाव चिन्ह पर आज करेगा सुनवाई

Tags:

Viral Newsviral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT