होम / Live Update / लड़की को हुआ बाघ से प्यार! स्विमिंग पूल में कर दी ऐसी हरकत

लड़की को हुआ बाघ से प्यार! स्विमिंग पूल में कर दी ऐसी हरकत

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 6, 2024, 9:19 am IST
ADVERTISEMENT
लड़की को हुआ बाघ से प्यार! स्विमिंग पूल में कर दी ऐसी हरकत

Girl In Swimming Pool With Tiger

India News (इंडिया न्यूज़), Girl In Swimming Pool With Tigerइन दिनों लोग जानवरों के साथ खूब नजर आ रहे हैं। दुबई से लेकर अमेरिका तक ऐसे नजारे देखने को मिल रहे हैं। कभी कोई लड़की शेर के साथ घूमती नजर आती है तो कभी कोई शख्स लकड़बग्घे के बाड़े में घुस जाता है। ज्यादातर ये जानवर हमला नहीं करते, लेकिन कई बार अनजान लोगों को देखकर आक्रामक हो जाते हैं। इसके बावजूद लोग इनके साथ वीडियो और फोटो लेने से नहीं कतराते। सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत लड़की का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्विमिंग पूल के अंदर बाघ के साथ नहाती नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है मानो लड़की लक्ष्मण नाम के इस बाघ पर अपना दिल हार बैठी है और स्विमिंग पूल में ही उससे प्यार करने लगी है।

  • इस लड़की को हुआ बाघ से प्यार
  • इस तरह से वीडियो हुआ वायरल

बाघ से हुआ लड़की को प्यार

वीडियो में देख जा सकता है कि लड़की बाघ को स्विमिंग पूल में प्यार कर रही है और बाघ भी उसकी पीठ पर आराम से बैठा हुआ है। लोग कमेंट कर रहे हैं कि इस बाघ को भी मजा आ रहा है कि वो उसकी पीठ पर बैठकर स्विमिंग पूल में नहाने का मजा ले रहा है। इस लड़की का नाम रियो लिली है, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली है। वहां वो मायर्टल बीच सफारी चलाती है, जिसमें हाथी, शेर, बाघ, गोरिल्ला समेत कई जानवर हैं। Girl In Swimming Pool With Tiger

लोग यहां जाकर बड़े आराम से इन जानवरों के साथ अपनी तस्वीरें खिंचवाते हैं। ये जानवर लोगों पर हमला भी नहीं करते। रियो के वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि स्विमिंग पूल के अंदर बाघ रियो की पीठ पर आराम से बैठा हुआ है। रियो भी काफी खुश नजर आ रही हैं। रियो ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है, ‘मेरा बाघ मित्र लक्ष्मण।’ वह बाघ के गालों को प्यार करती है। बाघ भी एक बार उसकी तरफ देखता है और फिर आराम से उसकी पीठ पर बैठ जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rio Lilly (@rio_lilly)

Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद क्या होता है रथ का हाल, इस तरह करते है इस्तेमाल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस वीडियो को खुद रियो ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। रियो के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखा तो पाया कि वह अक्सर इस सफारी से अलग-अलग जानवरों के साथ अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक वीडियो में वह अपनी गोद में लकड़बग्घा लिए नजर आ रही हैं, तो दूसरे में वह हाथी के साथ नहाती नजर आ रही हैं। कभी वह सफेद बाघ को दूध पिलाती नजर आ रही हैं, तो कभी वह गोरिल्ला के साथ पेड़ पर बैठी नजर आ रही हैं। वीडियो पर 23 लाख से ज्यादा वीयू आया है। और 1 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

शनिवार की रात सिक्के से करें ये टोटका, घर में होगी धन की वर्षा

इस तरह से यूजर्स ने किए कमेंट

शमा नाम की महिला यूजर ने इस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि यही वो बाघ है। जिसे मैं अपनी जिंदगी में चाहती हूं। सूरज नाम के यूजर ने लिखा है कि लक्ष्मण भाई को देखिए, वो कितनी खुशी से स्विमिंग पूल में नहा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इस बाघ को देखकर डर भी रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि अगर मैं इस बाघ के करीब भी पहुंच जाऊं तो शायद अगले ही पल मुझे सिर्फ मेरी हड्डियां ही मिलें, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि जिस बाघ के साथ आप फोटो खिंचवा रहे हैं, वो आपकी सात पीढ़ियों को खा जाएगा।

देश बिहार के इस लूजर नेता पर दांव लगा रही BJP, जानें कुशवाहा को क्यों भेज रही संसद

Tags:

India newsIndia News Viralindianewslatest india newsnews indiaswimming pooltoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT