होम / अजगर और मगरमच्छ में हुआ घमासान, एक दूसरे के खून के हुए प्यासे, वीडियो वायरल – IndiaNews

अजगर और मगरमच्छ में हुआ घमासान, एक दूसरे के खून के हुए प्यासे, वीडियो वायरल – IndiaNews

Simran Singh • LAST UPDATED : June 29, 2024, 7:47 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Python-Crocodile Fight: दुनिया में अगर किसी भी खतरनाक जीव की बात की जाती है। तो सबसे पहले सांप और मगरमच्छ का नाम सामने आता है, क्योंकि यह काफी खतरनाक और जानलेवा है। इनके बारे में कहा जाता है कि यह कब हमला कर दें इसके बारे में कोई नहीं जानता, लेकिन क्या हो अगर यह दोनों आमने-सामने आ जाए, हाल ही में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मगरमच्छ और सांप के बीच जंग छिड़ी हुई है।

सोशल मीडिया पर मगरमच्छ और सांप हुए वायरल

सोशल मीडिया पर हमेशा कोई ना कोई अजीब वीडियो सामने आती है। ऐसे में एक वीडियो सामने आई है, जिसमें अजगर और मगरमच्छ आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दोनो की लड़ाई को जंगल में किसी झील के पास देखा जा रहा है। इसके साथ ही बीच-बीच में कुछ और जानवरों को दिखाया जा रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि यह वीडियो साउथ अमेरिका की बताई जा रही है।

एक ऐसा मंदिर जहां माता करती है भक्तों से बात, खुद देती है प्रसाद – IndiaNews

अजगर और मगरमच्छ का वीडियो वायरल

वीडियो के बारे में बताया जाए तो सबसे पहले मगरमच्छ अजगर पर हमला करता है। वह अपने मुंह में अजगर को जाकण लेता है। अजगर भी झपटकर मगरमच्छ को पकड़ता है। दोनों के बीच जंक को देखा जाता है, मगरमच्छ तेजी से अपने दांत अजगर के बदन में घुस रहा था। उसे देखकर लग रहा था कि शायद वह उसे काट के खा जाएगा लेकिन धीरे-धीरे अजगर की पकड़ मजबूत हुई और अंत में अजगर ने अपनी पकड़ को मजबूत किया और अचानक से वह पेड़ पर जाकर चढ़ गया।

इन राशियों के लिए काला धागा है श्राप, भूलकर भी ना करें धारण – IndiaNews

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

बता दे की वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद अब वायरल हो चुका है। इस पर 57 लाख व्यूज भी आए हुए हैं और कमेंट करके लोग अपना रिएक्शन भी सांचा कर रहे हैं। एक ने कहा कि “मगरमच्छ छोटा था इसलिए वह ज्यादा बल नहीं दिखा पाया”, तो एक ने कहा कि “कुछ साल और फिर वह मगरमच्छ अजगर को मार के खा जाएगा”, एक ने कहा, “मुश्किलों में भी ताकत बनाए रखना ही जीत होता है”

India News UGC-NET Exam: NTA ने UGC-NET 2024 की नई तारीखों का किया ऐलान, एग्जाम के एक दिन बाद ही रद्द हो गई थी परीक्षा -IndiaNews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT