ADVERTISEMENT
होम / देश / 2019 के बाद जनवरी में राजधानी में 50 घंटे छाया घना कोहरा, शीत लहर का दौर जारी

2019 के बाद जनवरी में राजधानी में 50 घंटे छाया घना कोहरा, शीत लहर का दौर जारी

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : January 11, 2023, 12:21 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

2019 के बाद जनवरी में राजधानी में 50 घंटे छाया घना कोहरा, शीत लहर का दौर जारी

Weather Report

Weather Report: भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर कहा है कि अब तक जनवरी में दिल्ली में 50 घंटे घना कोहरा छाया रहा है। जो कि साल 2019 के बाद जनवरी में सबसे ज्यादा है। IMD के सीनियर वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने इसे लेकर कहा है कि राजधानी दिल्ली में इस साल जनवरी में शीत लहर का दौर एक दशक में सबसे अधिक लंबा था।

तापमान में दर्ज की गई गिरावट

आपको बता दें कि उन्होंने बताया है कि “साल 2013 में दिल्ली में 3 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के बराबर या उससे कम दर्ज किया गया, जबकि 6 जनवरी को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।” IMD के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इस साल 5 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक शीत लहर का दौर देखने को मिला। जिसमें 8 जनवरी को 1.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है।

जनवरी में 50 घंटे दर्ज हुआ घना कोहरा 

इस महीने राजधानी में अब तक लगभग 50 घंटे घना कोहरा दर्ज हुआ है। जो कि साल 2019 के बाद सबसे अधिक है। एक सीनियर मौसम विज्ञानिक ने दो पश्चिमी विक्षोभों के बीच एक बड़े अंतर के लिए तीव्र ठंड के लंबे दौर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। घने कोहरे के चलते अधिकतम तापमान इस महीने काफी कम दर्ज किया गया है। जिसकी वजह से धूपके घंटो में काफी कमी दर्ज की गई है।

बिजली ग्रिडों पर ठंड के मौसम ने डाला दबाव

जानकारी दे दें कि दिल्ली में नए साल की शुरुआत से ही ठंड के मौसम ने बिजली ग्रिडों पर दबाव डाला। यानी कि बिजली की खपत काफी बढ़ी। वहीं बेघर लोगों के लिए चुनौतियां पेश की गई हैं। मौसम कार्यालय के मुताबिक बेहद घना कोहरा तब होता है जब विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर के बीच होती है। वहीं जब विजिबिलिटी 51 से 200 मीटर के बीच होती है, उस वक्त घना कोहरा छा जाता है। इसके साथ ही 201 से 500 मीटर के बीच ‘मध्यम’ तथा 501 और 1,000 मीटर के बीच उथला (Shallow) होता है।

Also Read: आज से कांग्रेस की ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ की शुरूआत, सुरजेवाला ने ट्वीट कर कही ये बात

Tags:

Current Weather ReportDelhi Weather ReportIMDLatest weather ReportWeather ReportWeather Updatesदिल्ली की सर्दीभारतीय मौसम विभाग

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT