होम / उत्तर प्रदेश / UP Weather: द‍िन में धूप दे रही राहत, रात का पारा पहुंचा 2 डिग्री, मौसम विभाग ने अब जारी किया बारिश का अलर्ट

UP Weather: द‍िन में धूप दे रही राहत, रात का पारा पहुंचा 2 डिग्री, मौसम विभाग ने अब जारी किया बारिश का अलर्ट

BY: Monu Kumar • LAST UPDATED : January 19, 2023, 8:56 am IST
ADVERTISEMENT
UP Weather: द‍िन में धूप दे रही राहत, रात का पारा पहुंचा 2 डिग्री, मौसम विभाग ने अब जारी किया बारिश का अलर्ट

Weather Update

इंडिया न्यूज़(लखनऊ,UP): उत्तर प्रदेश में द‍िन में जहां धूप लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत दे रही है तो वहीं कई ज‍िलों में रात का पारा 2 ड‍िग्री से भी नीचे पहुंच गया है। जिस कारण रात के समय शीतलहर का असर प्रदेश भर में देखने को मिल रहा है। अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 23 जनवरी से प्रदेश में बार‍िश होने की चेतावनी जारी की है।

23 जनवरी से यूपी में बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक गुरुवार कि सुबह तक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर का असर रहेगा। इसके बाद न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की बढ़त और दो दिनों के बाद अधिकतम तापमान में 4 डिग्री तक की बढ़त दर्ज की जा सकती है। पूर्वी हवाओं के चलते 22 जनवरी से मौसम में कुछ बदलाव आएगा और बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी और फिर 23 जनवरी से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी होगी। बुधवार को राजधानी लखनऊ  का अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 20.1 डिग्री के आसपास ही दर्ज हुआ। यूपी में सबसे अधिक तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में दर्ज हुआ तो वहीं न्यूनतम तापमान में शीतलहर की वजह से लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा तो वहीं दिन के समय में धूप खिलेगी और आसमान एकदम साफ रहेगा।

Also Read: Samajwadi Party:’समाजवादी एक साथ निकलेंगे तो फिर लंका जलेगी’-शिवपाल यादव

Tags:

"lucknow-city-common-man-issuesUP Newsup news in hindiUP Weather Update TodayUttar Pradesh news hindi news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT