A view of the sea

भारत में इन 7 नए रूटों पर दौड़ सकती है बुलेट ट्रेन

अहमदाबाद-मुंबई के बीच अपनी पहली हाई-स्पीड रेल की प्रतीक्षा है। रेलवे ने कई अन्य मार्गों की पहचान की है। यहां भारत में 7 संभावित आगामी बुलेट ट्रेन रूट हैं। 

भारत में बुलेट ट्रेन

उम्मीद है कि उदयपुर के रास्ते दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन दोनों शहरों के बीच की 878 किलोमीटर लंबी दूरी केवल 3.5 घंटे में तय करेगी। 

1.दिल्ली-अहमदाबाद

दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर बुलेट ट्रेन कॉरिडोर 459 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। 

2.दिल्ली-अमृतसर

दिल्ली-आगरा-कानपुर-लखनऊ-वाराणसी बुलेट ट्रेन 800 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी।

3.दिल्ली-वाराणसी

वाराणसी-पटना-हावड़ा बुलेट ट्रेन 300 किमी प्रति घंटे से अधिक की हाई स्पीड ट्रेन के साथ लगभग 760 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 

4.वाराणसी-हावड़ा

मुंबई से नागपुर बुलेट ट्रेन नासिक होते हुए 765 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

5.मुंबई-नागपुर

मुंबई से हैदराबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर 300 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से 671 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। 

6.मुंबई-हैदराबाद

चेन्नई से मैसूरु बुलेट ट्रेन बेंगलुरु होते हुए लगभग 435 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

7.चेन्नई-मैसूर

भगवद गीता के 5 सबसे शक्तिशाली श्लोक और उनके अर्थ

ये भी देखें