Mar 18, 2023
Priyambada Yadav
अलाना की शादी में अनन्या के संगीत सेरेमनी परफॉर्मेंस में चंकी पांडे ने लूट ली लाइमलाइट
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक सितारें शादी के बंधन में बंध रहें है
अब बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी अलाना पांडे जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
2 साल पहले अलाना ने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे संग सगाई की थी
4 मार्च यानी मंगलवार से अलाना के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है
अलाना के संगीत सेरेमनी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहें है
इस वायरल वीडियो में अनन्या पांडे साड़ी पहने भाई अहान पांडे के साथ ‘सात समंदर पार’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
अनन्या की वायरल वीडियो आगे देखें
Also Read
ये भी देखें
आपको ठंड में गर्माहट देंगी ये 6 नॉन-अल्कोहलिक बियर
शराब ही नहीं इन चीजों के नशे में भी चूर रहती थीं तवायफ
शराब पीने से शरीर का ये अंग हो जाता है सबसे जल्दी खराब
शरीर छोड़ने के बाद कहां जाती है आत्मा? गरुड़ पुराण में छुपा है इसका रहस्य