होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है

होली को अलग-अलग  व्यंजनों का त्योहार भी कहा जाता है

चाहे  मीठा हो या नमकीन हर कोई होली में रंगों के साथ स्वाद का मजे लेते  हैं

कई लोग हैं जो अपनी डाइट और अपनी सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखते है

इस वजह से वे होली को पूरी तरीके से इंजॉय नहीं कर पाते

लेकिन कुछ ऐसे व्यंजन हैं जिससे  आप अपनी डाइट फॉलो करते हुए  होली का मजा भी  ले सकतें है

बेक्ड समोसा नाम सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन इसको बनाना बेहद ही आसान है और स्वाद में भी यह किसी नॉर्मल समोसे की तरह लगता है

स्पाइसी मूंगफली, आलू चाट जैसी और भी कई रेसिपी हैं जिन्हें आप इस होली ट्राई कर सकते हैंं

ये भी देखें