Mar 06, 2023
Priyambada Yadav
डाइट का ख्याल रखते हुए होली को दिल से करें इंजॉय, बेस्ट ऑयल फ्री फूड
होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है
होली को अलग-अलग व्यंजनों का त्योहार भी कहा जाता है
चाहे मीठा हो या नमकीन हर कोई होली में रंगों के साथ स्वाद का मजे लेते हैं
कई लोग हैं जो अपनी डाइट और अपनी सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखते है
इस वजह से वे होली को पूरी तरीके से इंजॉय नहीं कर पाते
लेकिन कुछ ऐसे व्यंजन हैं जिससे आप अपनी डाइट फॉलो करते हुए होली का मजा भी ले सकतें है
बेक्ड समोसा नाम सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन इसको बनाना बेहद ही आसान है और स्वाद में भी यह किसी नॉर्मल समोसे की तरह लगता है
स्पाइसी मूंगफली, आलू चाट जैसी और भी कई रेसिपी हैं जिन्हें आप इस होली ट्राई कर सकते हैंं
ALSO READ
ये भी देखें
आपको ठंड में गर्माहट देंगी ये 6 नॉन-अल्कोहलिक बियर
शराब ही नहीं इन चीजों के नशे में भी चूर रहती थीं तवायफ
शराब पीने से शरीर का ये अंग हो जाता है सबसे जल्दी खराब
शरीर छोड़ने के बाद कहां जाती है आत्मा? गरुड़ पुराण में छुपा है इसका रहस्य