Mar 22, 2023
Priyambada Yadav
टेस्ला कार की लाइट शो ‘नाटू नाटू’ गाने पर देख अभिभूत हुए राजामैली
नाटू नाटू’ ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है।
नाटू नाटू का मुकाबला अप्लॉज, होल्ड माय हैंड, लिफ्ट मी अप, और दिस इज अ लाइफ से था।
‘नाटू नाटू’ गाने पर अब एक और परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो देखें
यह वायरल वीडियो टेस्ला द्वारा रखे गए एक लाइट शो का हैं
वायरल वीडियो में टेस्ला की ढेर सारी कारें एक साथ ‘नाटू नाटू’ पर अपनी लाइट्स को सिंक और ब्लिंक कर रही है
इस लाइट शो का नजारा इतना अद्भुत था
इस वीडियो को देखने के बाद निर्देशक एसएस राजामौली भी इस वीडियो को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए
Also Read
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’