ऐसे फल जिसे आधा करते ही वो बन जाती है सब्जी

गर्मियों में सब्जी और फलों के बाजार में रौनक छा जाती है। राजस्थान के ज्यादातर मंडियों में अब सुबह ही लोग खरीददारी करने आ रहे हैं।

भीलवाड़ा मंडी में सीजनल फलों की भरमार देखने को मिल रही है। हर दिन यहां से करोड़ों के फल खरीदे जाते हैं। 

आम के कई किस्मों के साथ ही साथ तरबूज की अच्छी खेप आ रही है। 

इस बीच फलों से जुड़ा एक ख़ास सवाल भी सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ा रहा है। 

आखिर वो कौन साल फल है, जिसे जैसे ही आधा किया जाता है, वो सब्जी बन जाता है? 

इस अनोखे सवाल का जवाब है- आलू बुखारा। 

इस फल का आधा नाम आलू है, जो कि एक सब्जी है। 

इन देशों में लोग पीते हैं सांप का खून, जानें वजह

Learn more