ये है हनुमान जी के मुख्य स्वरूप

भक्तों ने अपनी भक्ति के चलते हनुमानजी के अलग-अलग रूप को पूजनीय बनाया है

हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा गया है

हनुमान जी का भक्‍त स्‍वरूप- हनुमान जी भगवान श्री राम के सबसे बड़े भक्‍त थें। वो उन्‍हें अपना आराध्‍य मानते थे और उनकी पूजा करते थें

रुद्र हनुमान जी- यह हनुमान जी का एक ऐसा स्‍वरूप है, जिसमें उन्‍हें आप क्रोध में देखेंगे

पंचमुखी हनुमान जी- श्री राम और लक्ष्‍मण की रावण से युद्ध के दौरान रक्षा करने के लिए हनुमान जी ने पंचमुखी रूप धारण किया था

उत्तरमुखी हनुमान- देवताओं की दिशा ही उत्‍तर होती है। हनुमान जी के इस स्वरूप की पूजा करने से  ऐश्‍वर्य और प्रतिष्‍ठा की प्राप्ति होती है

दक्षिणमुखी हनुमान- जीवन में भय, संकट और चिंता दूर हो जाती है हनुमान जी के इस रूप की आराधना करने से

सूर्यमुखी हनुमान-  हनुमान जी सूर्य देव को अपना गुरु मानते हैं, इसलिए यह स्वरूप सूर्यदेव को समर्पित हैं

हनुमान जी का वीर स्‍वरूप- हनुमान जी अपने बल से पहाड़ भी उठा ले थे , उनके इस स्वरूप की पूजा करने से भी दूर होता हैं

भारत में यहां पर शादी के लिए लड़कों को पीटती हैं महिलाएं, जानिए अजीब परंपरा

Learn more