Mar 28, 2025
Shivani
ये है देश का अमीर टोल प्लाजा, करोड़ों में होती है कमाई
जब भी आप अपनी गाड़ी से कहीं जाते हैं, तो आपका सामान किसी टोल प्लाजा पर ज़रूर चैक होता होगा।
ये वो जगह है, जहां आपसे सड़क पर यात्रा करने के लिए टैक्स लिया जाता है।
लेकिन क्या आप देश के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा के बारे में जानते हैं?
गुजरात के NH-48 के वडोदरा-भरूच सेक्शन पर स्थित इस भरथना टोल प्लाजा की कमाई देश में सबसे ज़्यादा है।
इस टोल प्लाजा ने
पांच सालों में 400 करोड़ रुपये की कमाई की है
और ये सबसे व्यस्त रूट भी है।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले पांच सालों यानी 2019 से 2024 तक इस टोल प्लाजा की कमाई 2044 करोड़ रुपये है।
इस टोल प्लाजा ने 2023-24 में सबसे ज्यादा कमाई की है। पिछले वित्तीय वर्ष में टोल प्लाजा पर 472.65 करोड़ रुपये का टोल वसूला गया था।
दूसरे नंबर पर राजस्थान का शाहजहांपुर टोल प्लाजा है, जिसकी पांच साल की कमाई 1884 करोड़ रुपए रही।
ये भी देखें
जानें, किस देश में भारत से सबसे ज्यादा बीफ पहुंचता है
Diabetes के मरीजों को आम का सेवन करना चाहिए या नही?
एक दम से क्यों बढ़ जाता है बीपी? घबराएं नहीं बस ऐसे करें कंट्रोल
पुरुषों में दो गुनी रफ्तार से बढ़ने लगेगा स्पर्म काउंट, बस खाना शुरू कर दे ये 6 चीजें