लू से बचाएगी ये सब्जी

गर्मी अपनी चरम सीमा की ओर तेजी से बढ़ रही है

स्वास्थ्य विभाग गर्मी को देखते हुए लू अलर्ट दे रहा है

ऐसे में लू से बचने के लिए लोग प्याज का उपयोग करते है

ऐसा माना जाता है की जेब में प्याज रखने से आप लू से बच सकते है

आयुर्वेद के अनुसार प्याज खाना हीट स्ट्रोक और लू से बचने में मदद करता है

प्याज में क्वेरसेटिन केमिकल पाया जाता है, जो हिस्टामाइन को ब्लॉक करने का काम करता है

आयुर्वेद और डॉक्टर्स भी जेब में प्याज रखने की बात की पुष्टि नहीं करते

बिना पलकों के कैसे और कब सोती है मछलियां

Learn more