Mar 20, 2023
Priyambada Yadav
तलाक के सालों बाद एक्स हसबैंड और बेटे की परवरिश पर मलाइका ने तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 48 साल की होने के बावजूद, बॉलीवुड की आज की नई एक्ट्रेस को अपने फिटनेस से मात दिया करती है
मलाइका अपनी फिटनेस और टोन्ड बॉडी से हर किसी को हैरान कर आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है
फिटनेस के साथ-साथ एक्ट्रेस अपने एक्स हसबैंड और अपने लव लाइफ को भी लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है।
मलाइका ने सलमान खान के भाई बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान से 1998 में शादी की थी
19 साल के लंबे रिश्ते के बाद मलाइका 2017 में अरबाज से तलाक लेकर अलग हो गई
मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है
तलाक के बाद मलाइका अरहान की को-पैरेंट हैं
जिस बारे में हाल ही में मलाइका ने एक मीडिया इंटरव्यू में खुलकर बात की है। जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Also Read
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’