संबंधित खबरें
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
घुसपैठिये रोहिंग्या मुसलमान भी डालेंगे दिल्ली चुनाव में वोट, राजधानी में कौन करवा रहा है इतनी बड़ी धांधली?
मुसीबत में पड़े Ola और Uber! सरकार ने इस बड़े मामले में भेजा नोटिस, देना पड़ेगा जल्द से जल्द जवाब!
कैसा होता है नाग-नागिन का मिलन? सांपों के संभोग का ये वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
बड़ा खुलासा! 'चाय वाले ने फैलाई ट्रेन में आग की झूठी अफवाह', भरोसा करके चलती गाड़ी से कूद पड़े पैसेंजर
भारत के 'पालात' में बैठेगा खूंखार 'रक्षक', समुंदर के अंदर घात लगाकर दुश्मनों की फोड़ेगी आंख, 43 हजार करोड़ में हुई डील
India News (इंडिया न्यूज), Bengal Violence: रामनवमी पर बंगाल में हिंसा की एक और घटना हुई है। मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर में बुधवार शाम रामनवमी जुलूस पर बम फेंके गए। इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में तनाव है। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने बड़ी संख्या में केंद्रीय बल तैनात कर दिया है।
इस मामले में अभी तक पुलिस का आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस दौरान आसपास के कई घरों और दुकानों में आगजनी और लूटपाट भी की गई। गौरतलब है कि पिछले साल भी रामनवमी पर बंगाल में हिंसा की घटनाएं हुई थीं। उत्तरी दिनाजपुर के दालखोला, हावड़ा के शिवपुर और हुगली के रिसड़ा और श्रीरामपुर में रामनवमी जुलूस पर हमला किया गया। इन घटनाओं में कई लोग घायल हो गये। इन घटनाओं की जांच एनआईए कर रही है।
शक्तिपुर के अलावा जिले के माणिक्यहार इलाके में भी रामनवमी जुलूस के दौरान हमला किया गया। उपद्रवियों ने माणिक्यहार इलाके में कई घरों और दुकानों में आग लगा दी और लूटपाट भी की। शक्तिपुर में घर की छत से उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया। जुलूस को निशाना बनाकर बम भी फेंके गये। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। जुलूस पर हमला करने का आरोप तृणमूल समर्थित उपद्रवियों पर लगा है।
बीजेपी ने हिंसा की घटना के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख और प्रदेश के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा है कि हिंसा की इस घटना के लिए लोगों को भड़काने वाला ममता बनर्जी का भड़काऊ भाषण जिम्मेदार है, जो वह पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी सभाओं में दे रही थीं।
वहीं, विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि ममता की पुलिस एक बार फिर हिंसा पर काबू पाने में नाकाम रही है। खुलेआम हिंदुओं पर हमले किये गये और उनकी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हिंसा की घटना की एनआईए जांच की मांग की है।
उधर, मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘गो बैक’ के नारे लगाए। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। अधीर पर बीजेपी नेता को धक्का देने का आरोप है।
Chhattisgarh: परिवार के सामने माओवादियों ने की भाजपा उपसरपंच की हत्या, बताई यह वजह-Indianews
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.