होम / देश / Cricket World Cup 2023: फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का प्रेस कॉन्फ्रेंस, इन सवालों का दिया जबाव

Cricket World Cup 2023: फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का प्रेस कॉन्फ्रेंस, इन सवालों का दिया जबाव

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : November 18, 2023, 7:40 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Cricket World Cup 2023: फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का प्रेस कॉन्फ्रेंस, इन सवालों का दिया जबाव

Rohit Sharma PC

India News (इंडिया न्यूज़),  Rohit Sharma PC: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकाबले से जुड़ी सारी जानकारी साझा किया है। उन्होंने भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोई बात नहीं जो ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले आठ मैच जीते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय टीम पिछले दो सालों से इस दिन की तैयारी में लगी थी।

  • 15 खिलाड़ी मैच के लिए तैयार
  • कल पिच को देखने के बाद परिस्थितियों तक पहुंचेंगे

प्लेइंग इलेवन को लेकर दी जानकारी 

रोहित शर्मा ने टीम का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कल का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले की तैयारी में लगी है। इसके साथ ही कप्तान ने जीत का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं 50 ओवर का वर्ल्ड कप देखते हुए ही बड़ा हुआ हूं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि एक एलीट खिलाड़ी होने के नाते आपको कई आलोचनाओं और दवाब को झेलना पड़ता है। लेकिन हमें अभी इस बात पर ध्यान देना है कि ज़रूरी क्या है। वहीं उन्होंने प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा कि सभी 15 खिलाड़ियों के पास खेलने का मौका है। हम पिच और परिस्थितियों का जायजा लेंगे। अभी मुकाबले लिए 12-13 खिलाड़ी पूरी तरीके से तैयार हैं। अभी प्लेइंग इलेवन सेट नहीं है। मैं चाहता हूं कि सभी 15 खिलाड़ी मैच के लिए तैयार रहें।

बेस्ट प्रदर्शन देने के लिए तैयार

वहीं पिच को लेकर उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में भारत-पाक मुकाबले के दौरान घांस नही थी, लेकिन इस बार हल्की घांस है। आज मैं पिच देख नहीं पाया हूं। कल पिच को देखने के बाद परिस्थितियों तक पहुंचेंगे। पूरी टीम को पता है कि परिस्थितियां पहले से बदली है, तापमान में भी गिरावट आई है। वहीं उन्होंने टॉस फैक्टर को अहम नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को जानकर, हम अच्छा खेंलेंगे। हिटमैन ने इस मुकाबले से जुड़ी तमाम जानकारी देते हुए कहा कि हम अपने बेस्ट प्रदर्शन देने के लिए तैयार हैं।

Also Read:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT