Live
Search
Home > एंटरटेनमेंट > ‘पल्स कहां गई?’ KBC में अमिताभ बच्चन की नाड़ी गायब देखकर एक्ट्रेस हुई हैरान,बिग बी ने खुद बताया पूरा सच

‘पल्स कहां गई?’ KBC में अमिताभ बच्चन की नाड़ी गायब देखकर एक्ट्रेस हुई हैरान,बिग बी ने खुद बताया पूरा सच

Amitabh Bachchan: आजकल कौन बनेगा करोड़पति 13 का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,जिसमें अदिति गुप्ता बिग बी की नब्ज चेक करती हैं और यह देखकर हैरान रह जाती हैं कि उन्हें सुपरस्टार की नब्ज महसूस नहीं हो रही है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामाला.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 12, 2025 18:33:17 IST

Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति में, अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब लोग उनकी नब्ज महसूस नहीं कर पाते तो उन्हें हंसी आती है.कौन बनेगा करोड़पति अमिताभ बच्चन होस्ट करने वाला एक पॉपुलर गेम शो है. कंटेस्टेंट के अलावा, बिग बी खुद अपनी जिंदगी के किस्से शेयर करते नजर आते हैं. इसी बीच, कौन बनेगा करोड़पति 13 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अदिति गुप्ता बिग बी की नब्ज चेक करती हैं और यह देखकर हैरान रह जाती हैं कि उन्हें सुपरस्टार की नब्ज महसूस नहीं हो रही है. फिर बिग बी हंसते हैं और अपने एक्सीडेंट का जिक्र करते हुए वजह बताते हैं.

अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘मेरी नब्ज नहीं चल रही है. एक एक्सीडेंट के बाद, डॉक्टरों ने मेरी कलाई का ऑपरेशन किया, और तब से मैं अपनी नब्ज महसूस नहीं कर पाता हूं. कभी-कभी मैं मजाक में दूसरों से अपनी नब्ज चेक करने के लिए कहता हूं, और फिर वे हैरान रह जाते हैं कि उन्हें यह नहीं मिल पाती. मुझे कभी-कभी यह मजेदार लगता है.

एक व्लॉग के जरिए दी थी जानकारी

2020 की शुरुआत में, एक व्लॉग में, अमिताभ बच्चन ने अपने हाथ की चोट के बारे में बताते हुए लिखा, ‘अगले ही साल मायस्थीनिया के बाद, मेरे हाथ में एक बम फट गया. फिर से मेरे बाएं हाथ में, दिवाली के दौरान. यह एक नकली अनार मेरे हाथ में फट गया. मेरी पूरी हथेली और मेरी कलाई के नीचे का हिस्सा लगभग जल गया था. 

MORE NEWS