US Embassy in Pakistan: अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार, 25 दिसंबर को ‘संभावित हमले’ की चिंताओं को लेकर अपने कर्मचारियों को शहर के मैरियट होटल में जाने से मना कर दिया है। एक सुरक्षा चेतावनी में अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि “अमेरिकी सरकार सूचना से अवगत थी कि अज्ञात व्यक्ति छुट्टियों के दौरान इस्लामाबाद के मैरियट होटल में अमेरिकियों पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं।”
अपने सभी कर्मियों से दूतावास ने शहर में घोषित रेड अलर्ट और सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध होने की की वजह से इस्लामाबाद में छुट्टियों के मौसम में गैर-जरूरी और अनौपचारिक यात्रा से परहेज करने को कहा है। अपने कर्मचारियों को अमेरिकी दूतावास ने कार्यक्रमों, भीड़ वाली जगहों और पूजा स्थलों पर जाने को लेकर सतर्कता बरतने को कहा है।
US Embassy in Pakistan
जानकारी दे दें कि दो दिन पहले राजधानी में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई थी। साथ ही 6 अन्य लोग घायल हो गए थे। प्रशासन ने बाद में दो सप्ताह के लिए चुनावों से संबंधित गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके साथ ही शहर में 48 घंटे के लिए हाई अलर्ट घोषित कर दिया था।
Also Read: दिल्ली ITO में बीच सड़क पर कार में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Also Read: Weather Update: राजधानी में शुरू हुआ ठिठुरन भरी सर्दी का दौर, येलो अलर्ट जारी