कांग्रेस विधायक बरैया ने महिलाओं के खिलाफ दिया बयान, यौन हिंसा को बताया जातिगत, सीएम ने राहुल गांधी को दी चुनौती

हाल ही में मध्य प्रदेश के भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक विवादित बयान सामने आया, जिसने राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स और आम आदमी समेत सभी राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन उनके इस विवाद की निंदा कर रहे हैं.

Congress MLA statement on Rape: एक मीडिया इंटरव्यू में बरैया ने रेप के अपराध को धार्मिक मान्यताओं से जोड़ा. उन्होंने बलात्कार जैसी घटनाओं की व्याख्या करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों की महिलाओं के साथ संबंध बनाने से तीर्थ यात्रा का फल मिलता है. वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने इन वर्गों की महिलाओं की सुंदरता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सुंदर लड़की को देखकर किसी का भी दिमाग खराब हो सकता है. उन्होंने बलात्कार को ऐसी मानसिकता से जोड़ा कि लोग ‘पुण्य’ कमाने के लिए मासूम बच्चियों तक के साथ बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. 

बरैया ने आगे दावा किया कि रेप अक्सर व्यक्तियों के बजाय समूहों द्वारा किया जाता है और चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने शिशुओं से जुड़े मामलों का भी जिक्र किया. यह दावा करते हुए कि ऐसे अपराध इन मान्यताओं से प्रेरित “विकृत मानसिकता” से पैदा होते हैं. उनकी टिप्पणियों में महिलाओं को “सुंदरता” के आधार पर आंका जाने का भी जिक्र था. यौन हिंसा को हल्के में लेने और ऐसे अपराध में जाति और धर्म को घसीटने के लिए लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

शिवराज सिंह चौहान ने दिया बयान

उनके इस बयान के बाद बीजेपी समेत तमाम पार्टियां और सामाजिक संगठन उनके बयान की निंदा कर रहे हैं. बीजेपी के केंद्रीय नेता शिवराज सिंह चौहान ने विधायक बरैया के बयान पर पलटवार किया. उन्होंवे कहा कि ये बयान बेहद दुखद है. किसी भी नेता को बेटियों पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा कदम उठाते हुए कहा कि बीते दिनों दुष्कर्म का शिकार हुई एक बेटी के बेहतर भविष्य के लिए वे आज ही 10 लाख रुपये जमा करेंगे. भविष्य में उसे 28 लाख रुपए मिलेंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो.

सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी को दी चुनौती

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बरैया के बयान को जहर घोलने वाला बताया. उन्होंने कहा कि समाज में विद्वेष फैलाने वाले ऐसे बयान देकर फूल सिंह बरैया ने अक्षम्य अपराध किया है.  इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी के मन में समाज के सभी वर्गों के लिए आदर है, तो वे अपने विधायक को सस्पेंड कर पार्टी से निष्कासित करें. वहीं बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने फूल सिंह बरैया के बयान को “बीमार और विकृत मानसिकता” का प्रदर्शन बताया. 

पुराने विवाद भी आए सामने

उनके इस विवाद के बाद ही बरैया के दूसरे विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. चुनाव के दौरान उन्होंने एससी-एसटी विधायकों की तुलना ‘कुत्ते’ से की थी. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों की आंखें फोड़ने की धमकी दी थी. वहीं इस विवाद के बाद सभी राहुल गांधी की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं कि वे अपने विधायक के खिलाफ क्या कदम उठाएंगे?

फूल सिंह बरैया ने दी सफाई

वहीं इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद इंदौर में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि फिलासफी विभाग के एचओडी हरि मोहन झा ने उनकी किताब रुदिया माल तंत्र में लिखा है कि समाज में इस तरह की विकृतियां क्यों है? उन्होंने संस्कृत में उदाहरण देकर समझाया कि किस तरह से स्त्री का चरित्र है और किन स्त्रियों के साथ समागम करने से इन तीर्थों  का फल मिलता है, यह बात उन्होंने अपनी किताब में लिखी है.

Deepika Pandey

दीपिका पाण्डेय साल 2020 से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने 2020 में BJMC की डिग्री ली. इसके बाद ही उन्होंने खबर टुडे न्यूज, डीएनपी न्यूज, दैनिक खबर लाइव आदि चैनल्स में एंकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने हरिभूमि वेबसाइट पर काम किया. वर्तमान समय में दीपिका इंडिया न्यूज चैनल में बतौर सीनियर कॉपी राइटर कार्यरत हैं.

Share
Published by
Deepika Pandey

Recent Posts

Aaj Ka Panchang 19 January 2026: देखें आज का पंचांग! योग-नक्षत्र के साथ जानें दिन का शुभ मुहूर्त, क्या है राहुकाल का समय?

Today panchang 19 January 2026: आज 19 जनवरी 2026, रविवार का दिन हिंदू पंचांग के…

Last Updated: January 18, 2026 09:05:26 IST

Ayesha Khan: मुनव्वर की एक्स-पार्टनर का नया धमाका; वेस्टर्न आउटफिट में गिराई बिजली हर कोई रह गया दंग!

आयशा खान के नए मॉडर्न और कैजुअल लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी…

Last Updated: January 18, 2026 23:04:37 IST

18 साल बाद फिर भिड़ेंगे फरीदाबाद की गलियों में; पहुंचे Anupam Kher और Boman Irani शुरू हुई ‘खोसला का घोंसला 2’ की शूटिंग!

अनुपम खेर (Anupam Kher) और बोमन ईरानी (Boman Irani) अपनी सुपरहिट फिल्म 'खोसला का घोंसला…

Last Updated: January 18, 2026 23:05:01 IST

कैमरे के सामने हसिना का बोल्ड अवतार, इवेंट में अपने ड्रेस लुक ने खींचा सबका ध्यान! आखिर क्या है इस ड्रेस में?

टीवी स्टार तेजस्वी प्रकाश ने अपने लेटेस्ट इवेंट लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा…

Last Updated: January 18, 2026 22:35:02 IST

नवाज शरीफ के नवासे की शादी में भारत की एंट्री से मचा बवाल! दुल्हन की ड्रेस ने क्यों खड़ा किया राजनीतिक तूफान?

Indian designer controversy in Pakistan: जुनैद सफदर और शानजेह अली के निकाह के 24 घंटे के…

Last Updated: January 18, 2026 23:01:50 IST

समुद्र में Indian Coast Guard का बड़ा एक्शन;आधी रात को पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, 9 लोग हिरासत में!

अरब सागर में नाइट पेट्रोलिंग के दौरान इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक पाकिस्तानी नाव को…

Last Updated: January 18, 2026 22:51:56 IST