Hindi News / International / Inspiration 4 Crew Returned To Earth From Space

Inspiration 4 अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटा इंस्पिरेशन 4 एक्स क्रू

इंडिया न्यूज, वाशिंगटन : Inspiration 4 तीन दिन तक अंतरिक्ष में रहने के बाद स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल फाल्कन-9 रॉकेट रविवार सुबह धरती पर वापस आ गया। स्पेस एक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट सुरक्षा के साथ यह अटलांटिक में उतरा। इंस्पिरेशन 4 नाम के इस मिशन के तहत चार आम लोग अंतरिक्ष में गए थे। […]

BY: Vir Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, वाशिंगटन :

Inspiration 4 तीन दिन तक अंतरिक्ष में रहने के बाद स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल फाल्कन-9 रॉकेट रविवार सुबह धरती पर वापस आ गया। स्पेस एक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट सुरक्षा के साथ यह अटलांटिक में उतरा। इंस्पिरेशन 4 नाम के इस मिशन के तहत चार आम लोग अंतरिक्ष में गए थे। इस उपलब्धि को हासिल के लिए टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने बधाई दी है। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का ही यह स्पेसशिप है और चारों को नागरिकों इसी के जरिये अंतरिक्ष में 16 सितंबर को भेजा गया था। स्पेस एक्स ने क्रू सदस्यों का पृथ्वी पर वापस स्वागत करते हुए लिखा, वेलकम बैक! भारतीय समयानुसार सुबह 3 बजे स्पेस एक्स ने ट्वीट कर बताया कि मौसम अच्छा है और यह क्रू आराम से अटलांटिक सागर में उतर सकता है। अभी यह अंतिम कक्षा में पहुंच चुका है।

मिसाइलों के बाद किम जोंग उन के विनाशकारी हथियार की तस्वीर आई सामने, समुद्र में अब मचेगी भारी तबाही, अमेरिका के उड़े होश

Passengers

Inspiration 4 टेक उद्यमी जेरेड इसाकमैन ने की अगुवाई

इंस्पिरेशन4 टीम के अनुसार, ड्रैगन में एक गुंबददार खिड़की है, जो अंतररष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर कपोला से प्रेरित है। स्पेस एक्स के इस मिशन की अगुवाई टेक उद्यमी जेरेड इसाकमैन ने की। इनके साथ मेडिकल आॅफिसर हेली आर्सीनॉक्स, सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल में एक चिकित्सक सहायक और बाल चिकित्सा कैंसर, मिशन विशेषज्ञ क्रिस सेम्ब्रोस्की, वायु सेना के अनुभवी और एयरोस्पेस डेटा इंजीनियर, और मिशन पायलट डा. सियान प्रॉक्टर हैं। इंस्पिरेशन-4 एक्स ने ट्वीट कर बताया कि मिशन पर गए क्रू सदस्यों ने अंतरिक्ष से सेंट जूड चिल्ड्रंस हास्पिटल के मरीजों के साथ बातचीत की जो अपने आप में अद्भुुत है।

Inspiration 4 चालक दल का अंतरिक्ष में अविश्वसनीय था पहला दिन

इंस्पिरेशन 4 ने अपने एक ट्वीट में बताया,’हेसटैक इंस्पिरेशन 4 के चालक दल का अंतरिक्ष में पहला दिन अविश्वसनीय था! उन्होंने लिफ्टआॅफ के बाद से ग्रह पृथ्वी के चारों ओर 15 से अधिक कक्षाएं पूरी की हैं और ड्रैगन कपोला का पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं।’ वहीं स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा, इंस्पिरेशन 4 एक्स चालक दल के साथ बात की। सब ठीक है। उन्होंने पृथ्वी के चारों ओर 5.5 बार यात्रा की, वैज्ञानिक अनुसंधान का अपना पहला दौर पूरा किया।

Read More : Inspiration-4 : SpaceX ने रचा इतिहास, चार आम नागरिकों को अंतरिक्ष में भेजा

Connact Us: Twitter Facebook

Tags:

Space
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue