इंडिया न्यूज, कीव:
Russia Ukraine War 36th Day Update यूक्रेन ने कहा है कि जंग को खत्म करने के मकसद से अब तक रूस के साथ उसकी कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अब तक दोनों पक्षों के बीच संभावित शांति समझौते की धुंधली रूपरेखा नजर आई है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कल फिर दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच शांति समझौते के लिए बातचीत शुरू होगी। यूक्रेन प्रतिनिधिमंडल के सदस्य व संसद में सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व करने वाले डेविड अरखामिया ने यह जानकारी दी है।
अरखामिया ने बताया कि प्रतिनिधिमंडलों ने दो सप्ताह तक वीडियो कॉन्फ्रेंस से वार्ता के बाद गत मंगलवार को इस्तांबुल में प्रत्यक्ष रूप से आमने-सामने मुलाकात की थी और इस दौरान यक्रेन ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने के विचार को छोड़ने जैसी रूस की कई मांगों को मानने पर रजामंदी जताई है। उन्होंने कहा कि इस पर रूस की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
Read ALSO : Russia’s Action On NATO Countries : रूस ने 3 नाटो देशों के 10 राजनियकों को देश से बाहर किया
रूस और यूक्रेन में आज युद्ध का 36वां दिन है। इस बीच रूस ने सबसे ज्यादा बर्बादी के जख्म झेल रहे यूक्रेन के मारियुपोल में में संघर्षविराम का ऐलान किया है। मारियुपोल के अलावा भी यूक्रेन के कई शहर रूस की बमबारी से मलबे में तब्दील हो चुके हैं। चेर्नोबिल से भी रूसी सेना को वापसी के निर्देश मिल चुके हैं।
अमेरिका समेत नाटो देशों के सक्रिय होने के बाद रूसी राष्टÑपति पुतिन भी अब अगले योजना पर विचार लगे हैं। जानकारों के अनुसार पुतिन अब मारियोपोल समेत यूक्रेन के अन्य हिस्सों से सेना को वापस बुलाने के बाद जेलेंस्की के देश पर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। संभावना है कि वह अब न्यूक्लियर बटन दबा सकते हैं। युक्रेन के राष्टÑपति जेलेंस्की पहले ही कह चुके हैं कि हम हथियार नहीं डालेंगे। यूक्रेन की सेना भी रूस को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.