रोहित रोहिला, चंडीगढ़।
Sidhu’s Taunt On The Government : सियासी पिच पर पंजाब कांग्रेंस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू लगातार सरकार पर निशाने साधते हुए चौके छक्के जड़ रहे है। सिद्धू एक के बाद एक कर सरकार को अपने निशाने पर ले रहे है। लेकिन इस समय सिद्धू के निशाने पर सूबे की कानून एवं व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रहे है। हालांकि कई दूसरे नेता एवं राजनैतिक दल भी इस मुद्दे पर सरकार पर तंज कसते आ रहे है।
सिद्धू ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ रहे है जिससे सरकार को घेरा जा सके। अभी सूबे में कांग्रेस बिना प्रधान के ही काम चला रही है। लेकिन इसके बाद भी सिद्धू के निशाने पर मान सरकार रहती है। Sidhu’s Taunt On The Government
अब एक बार फिर से सिद्धू ने सरकार को निशाने पर लिया है। शुक्रवार को ही सीएम भगवंत मान ने एंटी गैगेंस्टर टास्क फोर्स के अधिकारियों से मीटिंग कर सूबे में कानून एवं व्यवस्था कायम करने के आदेश दिए थे।
अब की बार सिद्धू ने किसी कांग्रेसी वर्कर या नेता पर हुए हमले को लेकर सरकार को नहीं घेरा है बल्कि एक युवती की पिटाई के मामले को लेकर मान सरकार पर हमला बोला है।
सिद्धू ने ट्वीटर पर एक ओर सीएम भगवंत मान की एक कार्यक्रम की फोटो और दूसरी ओर सड़क पर पड़ी एक युवती की फोटो को शेयर किया है।
सिद्धू ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मान साहब धनुला मे हाईवे पर एक युवती की पिटाई की गई है इस युवती के हाथ पैर बांधे हुए थे। इसके अलावा खेमकरण में एक व्यक्ति की हत्या हुई है।
कानून का कोई डर नहीं, अगर सूबे में कानून एवं व्यवस्था ऐसी ही रही तो यहां पर कोई नहीं रहेगा। पहले पंजाब के 3 करोड़ पंजाबियों की सुरक्षा को यकीनी बनाई जाए बाद में विदेशो से लोगों को न्योता दिया जाए।
सूबे में कानून एवं व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक परगट सिंह एवं दूसरे नेता भी मान सरकार पर सवाल उठा चुके है। परगट सिंह खिलाड़ियों की हत्या एवं उन पर होने वाले हमलों को लेकर सरकार को अपने निशाने पर ले चुके है।
हालांकि मान सरकार की ओर से सूबे के कानून एवं व्यवस्था को दुरूस्त किए जाने के दावे किए जा रहे है। लेकिन विपक्ष द्वारा सूबे में कानून एवं व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर सवाल उठाए जा रहे है। Sidhu’s Taunt On The Government
Read More : Booster Dose Cost : कोविशील्ड और कोवैक्सीन की बूस्टर डोज के दामों में कटौती, जानिए पहले और वर्तमान कीमत
Read More : world Homeopathy Day Tomorrow : जानिए, क्यों मनाया जाता है ‘होम्योपैथी दिवस’ और क्या है इसका महत्व?
world Homeopathy Day Tomorrow
READ ALSO: Booster Dose : जानें, कब और कैसे लगवाएं बूस्टर डोज ?
READ ALSO: Covid 19 New Variant : मुंबई के बाद गुजरात में मिला अब कोरोना का नया XE वैरिएंट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.