इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Vivek Agnihotri New Project Delhi Files: देश में इन दिनों द कश्मीर फाइल्स चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) द्वारा निर्देशित फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर सफलता का नया आयाम स्थापित किया है। वहीं अब विवेक अग्निहोत्री देश के पॉपुलर डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। वहीं अब निर्देशक के ऊपर ‘फाइल्स’ को फे्रंचाइजी में बदलने का दबाव जबरदस्त है। हालांकि, विवेक अग्निहोत्री को शुरूआत से ही ‘फाइल्स’ एक ट्रायलॉजी के रूप में देखा है। पहले ‘द ताशकंद फाइल्स’ फिर ‘द कश्मीर फाइल्स’ और अब विवेक ‘द दिल्ली फाइल्स’ (Delhi Files) लेकर आ रहे हैं।
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 15, 2022
हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को प्यार दिया। पिछले 4 वर्षों से हमने पूरी ईमानदारी के साथ इस फिल्म को बनाया है। हो सकता है कि मैंने आपके TL को स्पैम कर दिया हो, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ किए गए नरसंहार और अन्याय के बारे में लोगों को जागरूक करना महत्वपूर्ण है। मेरे लिए एक नई फिल्म पर काम करने का समय आ गया है।’ इसके बाद निर्देशक ने एक और ट्वीट कर अपनी अपकमिंग फिल्म की जानकारी साझा की।
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri New Project Delhi Files) ने अपनी फिल्म का नाम बताते हुए लिखा, ‘द दिल्ली फाइल्स’। जानकारी के मुताबिक ‘द दिल्ली फाइल्स’ में दिल्ली क्राइम की सच्ची घटनाओं की कहानी बताई जाएगी। क्योंकि कुछ समय पहले ही विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म की जानकारी देते हुए ट्वीट किया था। निर्देशक ने लिखा था, ‘सच्चाई को छुपाना, न्याय को नकारना और मानव जीवन का कोई मूल्य नहीं हमारे लोकतंत्र पर कलंक हैं। ‘द दिल्ली फाइल्स’ में सबसे बोल्ड और हमारे समय की एक दिल दहला देने वाली कहानी को उजागर किया जाएगा। जल्द ही हिंदी और पंजाबी में शूटिंग शुरू होगी।’
Read More: Alia Bhatt Mangalsutra Connection रणबीर कपूर के लकी नंबर 8 से है आलिया भट्ट के मंगलसूत्र का कनेक्शन!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.