Emma Chamberlain in Met Gala
इंडिया न्यूज़, मुंबई। न्यूयॉर्क सिटी में चल रहा मेट गाला 2022 (Met Gala 2022) पूरी दुनिया के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसमें आने वाले सेलेब्स और उनके फैशन लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। अभी तक किम कार्दशियन (Kim Kardashian) ने मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) की आउटफिट को पहनकर सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन हाल ही में मशहूर अमेरिकी यूट्यूब स्टार एम्मा चेम्बरलेन (Emma Chamberlain) ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है। चर्चा की वजह उनका नेकलेस है, जिसका जुड़ाव इंडिया (India) से है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों इस हार की इतनी चर्चा हो रही है।
दरअसल, एम्मा ने हीरे का जो हार पहना था वो किसी समय पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह का था। एम्मा ने हालांकि अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स में अपने हीरे के टियारा और झुमके के साथ एंटीक ज्वैलरी का श्रेय कार्टियर को दिया है।
इस हार का इतिहास
रिपोर्ट के मुताबिक, पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह के पास डी बियर्स हीरे थे और उन्होंने कार्टियर को ये हीरे हार बनाने को दिए थे। साल 1928 में यह हार बनकर तैयार हुआ और महाराजा को दे दिया गया। इसे पटियाला नेकलेस के नाम से भी जाना जाता था।
इस हार में प्लेटिनम की पांच पंक्तियां थीं, जो 2930 हीरों और कुछ बर्मी माणिकों से अलंकृत थीं। हार के बीच-बीच में थोड़ा पीला डी बीयर्स हीरा लगाया गया था। यह इतिहास में बनाया गया अब तक का सबसे महंगा आभूषण था।
बताया जाता है कि आज इसके मूल रूप में इसकी कीमत लगभग 30 मिलियन डॉलर तक होती। दरअसल, इस हार में जिस हीरे का इस्तेमाल हुआ था, उसका खनन 1888 में दक्षिण अफ्रीका में किया गया था। महाराजा भूपिंदर ने कथित तौर पर इसे 1889 में खरीदा था। कुछ समय बाद उन्होंने इसका हार बनवाया था।
It makes me so angry that a random white girl is wearing a priceless artefact that was stolen during British colonisation of India. This piece should not be in the hands of white ppl https://t.co/W6xOyWhpLy
— k (@commedefleurr) May 7, 2022
1948 में चोरी हो गया हार
1948 में पटियाला शाही खजाने से यह प्रसिद्ध हार गायब हो गया था। 32 वर्षों तक इस हार का कोई निशान नहीं मिला। 1982 में सोथबी की नीलामी के दौरान रहस्यमय तरीके से फिर से यह हार दिखा, लेकिन यह अपने पूरे स्वरूप में नहीं था।
It is in poor taste, but the conversation around the Maharaja of Patiala’s Cartier necklace on Emma Chamberlain for the MET Gala is probably a conversation upper caste second generation middle and upper class Indians will engage in. The necklace is a reminder of multiple things
— A (@BourgeoisieDilf) May 7, 2022
अब इसमें सिर्फ डी बीयर्स हीरा बचा था, जिसकी नीलामी हो रही थी। कार्टियर ने नीलामी में हीरा खरीद लिया। इसके कुछ दिन बाद ही लंदन की एक एंटीक शॉप में हार का एक हिस्सा मिला। कार्टियर ने बाद में इस हिस्से को भी खरीदा। अब इसमें शामिल कीमती पत्थर मिस थे।
It is in poor taste, but the conversation around the Maharaja of Patiala’s Cartier necklace on Emma Chamberlain for the MET Gala is probably a conversation upper caste second generation middle and upper class Indians will engage in. The necklace is a reminder of multiple things
— A (@BourgeoisieDilf) May 7, 2022
लोगों ने जताया विरोध
मेट गाला में जब एम्मा चेम्बरलेन यह पहनकर उतरीं, तो इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर उनकी खिंचाई की। कई लोगों ने लिखा कि मेट गाला में किसी पारिवारिक विरासत का प्रदर्शन अच्छी बात नहीं है।
emma chamberlain wearing a stolen necklace from colonial south asia to the met gala why do these white people think that they are even worthy enough for our jewels to grace their pasty cracker skin lol very delulu pic.twitter.com/syKa659LtN
— goated with the sauce?? (@bushiexe) May 7, 2022
क्योंकि अधिकांश लोग इसके मूल के बारे में नहीं जानते हैं। कुछ ने ये भी कहा कि इस हार के अलावा कई और ऐसी बहुमूल्य संपत्तियां जो अंग्रेंजों के वक्त भारत से बाहर गईं, वो अभी तक उनके वास्तविक मालिकों को नहीं मिल सकी हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Neha Kakkar Disease: कभी इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं नेहा कक्कड़, एंग्जायटी की भी हो चुकी हैं शिकार
यह भी पढ़ें : Nia Sharma Photos: निया शर्मा ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, कैमरे के सामने लगाया हॉटनेस का तड़का
यह भी पढ़ें : जब बिकिनी पहन पूल में उतरीं कांटा लगा गर्ल, शेफाली जरीवाला की बोल्डनेस देख फैंस हुए पानी-पानी
यह भी पढ़ें : Web Series: सबसे ज्यादा बोल्ड वेब सीरीज है ये, ना देखें किसी के भी साथ
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.