इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
निगेटिव वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर की हफ्ते के चौथे दिन भारी गिरावट में शुरूआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 900 अंक यानि कि 1.66 फीसदी टूटकर 53,308 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 269 अंक यानि कि 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 15971 पर खुला। इसी के साथ निफ्टी एक बार फिर 16000 के नीचे आ गया है। बाजार पर हर सेक्टर में बिकवाली नजर आ रही है।
फिलहाल, सेंसेक्स 1000 अंकों की गिरावट के साथ 53225 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 300 अंक नीचे 15940 पर है। शुरूआती कारोबार में ही बड़ी गिरावट के कारण निवेशकों को लगभग 5 लाख करोड़ा का चूना लग गया। एक ओर जहां बुधवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,55,77,445.81 करोड़ रुपये था, वो आज बाजार खुलने के साथ आई गिरावट के बाद कम होकर 2,50,96,555.12 करोड़ रुपये रह गया।
सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और विप्रो में गिरावट है। वहीं ITC आज 3 साल के हाई लेवल पर पहुंचा। इसके शेयर इरए पर 8.9 रुपए या 3.3 प्रतिशत बढ़कर 274.4 पर पहुंच गए।
सबसे ज्यादा गिरावट आज मेटल और आईटी के शेयर्स में है। मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट है। वहीं बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 2 फीसदी कमजोर हुए हैं जबकि आईटी इंडेक्स में 3 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है। आटो, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में भी बिकवाली है।
गौरतलब है कि बीते दिन अमेरिकी बाजार भारी गिरावट में बंद हुए थे। रूस यूक्रेन युद्ध, लगातार बढ़ रही महंगाई, सप्लाई चेन में दिक्कत, कोविड 19 के कारण चीन में लॉकडाउन और रेट हाइक साइकिल के साथ आर्थिक मंदी की चिंताओं का असर शेयर बाजारों पर पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें : 20 मई को खुलेगा ईमुद्रा लिमिटेड का आईपीओ, जानिए कितना है प्राइस बैंड
ये भी पढ़ें : अंबुजा और एसीसी अब हुए गौतम अडानी के, 10.5 अरब डालर में करेंगे अधिग्रहण
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.