इंडिया न्यूज़, Gadgets News : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने स्पेन में अपना नया स्मार्टफोन Oppo Reno 8 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन भारत में हाल ही में लॉन्च हुए Oppo F21 Pro 5G का रिब्रांडेड वर्जन है। जिसे कुछ बदलाव के साथ स्पेन में पेश किया गया है। स्मार्टफोन में हमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। हैंडसेट 64MP के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लेस है। IPX4 सर्टिफिकेशन्स फ़ोन को और भी ख़ास बन देती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत।
ओप्पो का ये नया स्मार्टफोन केवल एक ही कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है। फ़ोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरूआती कीमत 429 यूरो है जो भारतीय रुपए में लगभग 35,700 रुपये है। फ़ोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और रेनबो कलर में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। भारत में ये फ़ोन कब लॉन्च होगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें : Moto G82 5G की भारत में लॉन्चिंग हुई कंफर्म, इतनी कीमत पर हो सकता है लॉन्च
स्मार्टफोन में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट 6.43-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जो 2400×1800 पिक्सल (एफएचडी+) का रिजॉल्यूशन देता है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 409 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। Oppo Reno 8 Lite 5G एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लेस है। 8GB रैम के साथ फ़ोन में आउट ऑफ़ दी बॉक्स Android 11 मिलता है। स्मार्टफोन 4500mAh की बैटरी के साथ सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कैमरा की बात करें तो Oppo Reno 8 Lite 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल (f/1.7) प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एक 2-मेगापिक्सेल f/2.4, मैक्रो कैमरा, और एक 2-मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें f/2.4 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
स्मार्टफोन में 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड से 1 TB तक बढ़ा सकते है। ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी एक डुअल-सिम मोबाइल है इसे ब्लैक और रेनबो रंगों में लॉन्च किया गया है । ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11, जीपीएस, ब्लूटूथ V5.20, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3जी, 4जी और 5G से लेस हैं। सिक्योरिटी के लिए फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैसाथ ही इसमें फेस अनलॉक का भी फीचर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : फेसबुक मैसेंजर पर जल्द मिलेगा डेडिकेटेड कॉलिंग बटन, जानिए और क्या होगा ख़ास
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.