इंडिया न्यूज़, Tech News : माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर वेब ब्राउजर को साल 1995 में लॉन्च किया गया था जब इसे लॉन्च किया गया था उस समय इसे खरीदने की जरुरत पड़ती थी लेकिन बाद में इसे सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध करा दिया गया था। यदि हम इसके इतिहास के बारे में बात करें तो एक समय था जब ये ब्राउज़र बहुत पॉपुलर हुआ करता था साल 2003 में Internet Explorer का इस्तेमाल 95 प्रतिशत लोग करने लगे थे। उसके बाद कंपनी ने 2016 में अपने नए वेब ब्रॉउजर माइक्रोसॉफ्ट एज को रिलीज किया। जिसके बाद कंपनी ने Internet Explorer के लिए नए फीचर को अपडेट्स देना ही बंद कर दिया। Internet एक्स्प्लोरर 27 सालों तक हमारे बीच रहा लेकिन अब 15 जून 2022 को कंपनी ने इसकी सर्विसेस को बंद करने का फैसला कर लिया है।
अब जब Microsoft इस ब्राउज़र को बंद करने वाला है। तो कंपनी ने इसे लेकर यह घोषणा की है कि अब इंटरनेट एक्स्प्लोरर के सभी फीचर्स को यूज़र्स माइक्रोसॉफ्ट एज पर प्रयोग कर सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट एज की तुलना अगर इंटरनेट एक्स्प्लोरर से की जाए तो यह कई गुणा तेज, सुरक्षित और एडवांस वेब ब्राउज़र है। माइक्रोसॉफ्ट एज में कंपनी ने इंटरनेट एक्स्प्लोरर मोड भी दिया है। इस मोड का इस्तेमाल करके आपइंटरनेट एक्स्प्लोरर बेस्ड वेबसाइटों और एप्लिकेशन को सीधे माइक्रोसॉफ्ट एज से ही ओपन कर सकेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर वेब ब्राउजर 27 सालों से हमारे बीच था लेकिन अब 15 जून 2022 को इसके बंद होने की खबर सुनकर लोग थोड़े भावुक भी हुए। लोगों ने इसे विदाई देते हुए इससे जुड़े मीम्स भी शेयर किये। कई लोगो ने भावुक मीम्स बनाये तो कई लोगो ने फनी मीम्स को सांझा किया।
You will be missed! 1995-2022
I remember, I used Internet Explorer just to download Chrome app. 😥 #InternetExplorer pic.twitter.com/UsEG6nGv3o— DGT (@divya_gandotra) June 14, 2022
Government websites after #InternetExplorer shuts down pic.twitter.com/TH26O624jn
— Pranjaaaaal (@thamjaamishra) June 14, 2022
Microsoft announced that Internet Explorer is shutting down after 27 years on June 15, 2022#InternetExplorer pic.twitter.com/sP1UInXloJ
— Sagar Suhindero (@Rahimbuxsagar) June 13, 2022
thanks for the memories, #InternetExplorer 🫶 pic.twitter.com/2OH637tjte
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) June 13, 2022
अब जैसा की बताया जा रहा है Internet Explorer की जगह आपको अब Microsoft Edge का इस्तेमाल करना पड़ेगा। Microsoft Edge का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने Windows 10 के सर्च बॉक्स में जाकर Microsoft Edge को ओपन करें। अगर आपके पास Microsoft Edge नहीं है तो आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
कंपनी ने यह भी बताया कि आप कुछ ही क्लिक में Internet Explorer से अपने पासवर्ड और अन्य ब्राउज़िंग टूल्स को Microsoft Edge पर आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। Microsoft Edge में अगर आप किसी ऐसे साइट को ओपन करते हैं जिसके लिए आपको Internet Explorer की जरुरत पड़ती है तो आप उस साइट को आसानी से ओपन कर सकते हैं। Microsoft Edge में कंपनी ने बिल्ट इन Internet Explorer का सपोर्ट दिया है।
ये भी पढ़े : MapmyIndia और ISRO ने भारत को डीटेल्ड 3D मैप्स प्रदान करने के लिए मिलाया हाथ
ये भी पढ़े : Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस Realme V20 5G लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.