दिपावली वो शूभ दिन है जिस दिन हर किसी को दीपक जला कर अपने घर के अंधेरे के साथ – साथ अपने मन के अंधेरे को खत्म करने का बराबर हक है। ऐसे में इस दिन को बेहद खास और रोशनी से भरपूर बनाने के लिए आगरा जिला कारागार के कैदियों ने कुछ अलग और खास करने की कोशीश की है । दरअसल यहां कैदी हिन्दू धर्म में पवित्र माने जाने वाले गाय के गोबर से दीया बना रहे हैं। जिसे दिपावली के दिन इस्तेमाल किया जाएगा।
जिला कारागार आगरा के अधीक्षक ने बताया, “करीब 1 लाख दीपक तैयार करने का लक्ष्य है जिसमें से 51,000 दीपक गायत्री शक्तिपीठ को और शेष दीये कैदियों से मिलने आए लोगों को दिया जाएगा।” उन्होने ने आगे बताया “ये जो दीपक कैदियों के द्वारा बनाई गई है इसका दाम बहुत कम है। इन दीपकों की कीमत प्रति दीपक 40 पैसे रखी गई है और यह पूर्ण रूप से गाय के गोबर से तैयार किए गए हैं जिसके लिए गोबर जेल में मौजूद गौशाला की गायों से मिलता है।”
उत्तर प्रदेश: दीपावली के मद्देनज़र जिला कारागार आगरा में कैदी गाय के गोबर से दीये बना रहे हैं।
जिला कारागार आगरा के अधीक्षक ने बताया, "करीब 1 लाख दीपक तैयार करने का लक्ष्य है जिसमें से 51,000 दीपक गायत्री शक्तिपीठ को और शेष दीये कैदियों से मिलने आए लोगों को दिया जाएगा।" (18.10) pic.twitter.com/kfLwIIftYc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2022
बता दें 2021 की दीपावली भी आगरा के जेल में गोबर के दीपक ही जलाए गए थे। बंदियों ने गाय के गोबर से तैयार 51000 हजार दीपकों से जिला जेल को जगमग किया था। बता दें जिला-जेल प्रशासन ने पीछली बार दीपावली पर बंदियों की मदद से कारागार परिसर को गाय के गोबर के तैयार दीपकों से रोशन करने का निर्णय लिया था।जेल परिसर में बनी गोशाला में 100 से ज्यादा गोवंश हैं। परिसर में रोशनी के लिए 51 हजार दीपक बनने थे। इसके लिए तीन दर्जन से अधिक बंदियों ने दशहरा के बाद से गाय के गोबर से दीपक बनाने का काम शुरू कर दिया था। धनतेरस पर बंदियों ने 51 हजार दीपक तैयार कर लिए। दीपावली पर सभी बंदियों को यह दीपक उपलब्ध कराए गए थे। उन्होंने शाम को जेल के स्टाफ के साथ मिलकर अपनी बैरकों के बाहर इन दीपकों को सजाया थी।
ये भी पढ़ें – मिनिएचर कलाकार कमलेश जांगिड़ ने अपने कला से किया सबको दंग, चंदन की लकड़ी पर बनाई 1 करोड़ की मूर्ति
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.