छठ पूजा के खास मौके पर आप खुद को स्पेशल लुक देना चाहती हैं तो इन सिंपल तरीकों से करें मेकअप छठ पूजा भी हमारे देश में लोग विधि-विधान के साथ मनाते हैं। छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो चुकी है। यह महापर्व चार दिनों का होता है। इसमें महिलाएं 36 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं। लंबे समय तक उपवास रखने के कारण महिलाओं के चेहरे का चमक गायब हो जाता है। ऐसे में आप बेहद कम समय में खुद को आसानी से रेडी कर सकती है। इसके लिए आपको पार्लर में पैसे भी खर्च नहीं करने होगें।
1.सबसे पहले आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए, धूम ज्यादा होने के कारण आपकी त्वचा खराब हो सकती है। ऐसे में सनस्क्रीन लगाना कभी न भूलें।
2.इसके बाद आपको जेल वाला मॉइस्चराइजर लगाना होगा। इससे आपकी त्वचा बिलकुल भी खराब नहीं होगी।
3.किसी भी फाउंडेशन को ना लगाएं आपको अपने स्किन के हिसाब से फाउंडेशन का चुनाव करना होगा। उस फाउंडेशन को स्किन पर मेकअप ब्रश की मदद से अप्लाई करें।
4.आप मस्कारा भी यूज कर सकती हैं, इससे आपका आई मेकअप पूरा होगा। वाटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
5.आई मेकअप के बाद अब आप अपने गालों पर पिंक कलर का ब्लशर लगाएं। इसे ज्यादा न लगाएं।
6.ब्लशर लगाने के बाद आप अपनी होठों पर डार्क लिपस्टिक लगाएं। कोशिश करें मेकअप जितना लाइट हो उतना ही करें दिन के समय में लाइट मेकअप देखने में काफी खूबसूरत लगता है।
7.आप छठ पूजा के दौरान हल्की साड़ी पहनने की कोशिश करें। हल्की साड़ी पहनने पर आप आराम से पूजा कर सकती है।
8.छठ पूजा के दौरान आप बिंदी का चुनाव जरूर करें। ये आपको ट्रेडिशनल लुक देने में मदद करता है।
9.पैरों में आलता और हाथों में मेहंदी के साथ अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा करें।
ये भी पढ़े- Chhath Puja Dupatta Designs 2022: छठ पूजा में पहनें ऐसे दुपट्टा और दिखें सबसे खूबसूरत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.