Hindi News / Top News / Aap Launches Garbage Van In Mcd Election Campaign Slogan If You Want Cleanliness Vote For Kejriwal

AAP ने MCD चुनाव प्रचार में उतारा कूड़ा वाहन, नारा दिया 'सफाई चाहिए तो केजरीवाल को वोट दो'

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी इस बार कुछ अलग तरीके से चुनाव प्रचार करने में लगी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि एमसीडी चुनाव के तहत शुक्रवार को आप मुख्यालय से ‘कूड़ा प्रचार वाहन’ लॉन्च किया गया है। आप ने कहा, […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी इस बार कुछ अलग तरीके से चुनाव प्रचार करने में लगी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि एमसीडी चुनाव के तहत शुक्रवार को आप मुख्यालय से ‘कूड़ा प्रचार वाहन’ लॉन्च किया गया है। आप ने कहा, “बीजेपी ने पिछले 15 साल में दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया है। इस प्रचार वाहन के माध्यम से जनता को बताया जाएगा कि अगर कूड़ा चाहिए तो भाजपा को वोट दो और अगर सफाई चाहिए तो केजरीवाल को वोट दो।”

आपको बात दें, आप की दिल्ली यूनिट के संयोजक गोपाल राय और पार्टी के एमसीडी चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को निकाय चुनाव से पहले बीजेपी के ‘कचरा कुप्रबंधन’ को उजागर करने के लिए ‘कचरा अभियान’ वाहनों को हरी झंडी दिखाई। अभियान की शुरुआत करते हुए गोपाल राय ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पिछले 15 वर्षों में “पूरी दिल्ली को कूड़ा बना” दिया है। जानकारी हो, बीजेपी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी का कब्ज़ा है। जानकारी हो, साल 2012 में एमसीडी को उत्तर, दक्षिण और पूर्व निगमों में विभाजित किया गया और फिर इस साल तीनों एमसीडी को एक कर दिया गया है।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

आप का आरोप बीजेपी ने दिल्ली को गंदा किया

गोपाल राय ने कहा, ‘पिछले 15 सालों में बीजेपी ने पूरी राष्ट्रीय राजधानी को गंदा कर दिया है। इस कैंपेन व्हीकल के जरिए हम दिल्लीवासियों से कहेंगे कि अगर शहर में कचरा चाहिए तो बीजेपी को वोट दें। अगर वे स्वच्छता चाहते हैं तो उन्हें केजरीवाल को वोट देना चाहिए।’ उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निकाय चलाने के दौरान बीजेपी की एकमात्र “उपलब्धि” दिल्ली में तीन लैंडफिल साइट बनाने की थी।

केजरीवाल ने कूड़े का पहाड़ दिखाया था

ज्ञात हो, सीएम अरविंद केजरीवाल अक्टूबर के आखिर में गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ देखने पहुंचे थे। तब केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी 15 साल में कूड़े के तीन पहाड़ दिए। दिल्ली को कूड़े का ढेर बना दिया लेकिन इस बार का MCD चुनाव कूड़े के मुद्दे पर होगा। गाजीपुर पहुंचे CM ने चुनौती दी कि बीजेपी बताए कि MCD में पिछले 15 साल में क्या काम किया?

नगर निगम चुनाव बना सियासी अखाड़ा

आपको बता दें, जब केजरीवाल जब गाजीपुर कूड़े का पहाड़ दिखाने पहुंचे थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले झंडे लेकर केजरीवाल गो बैक के नारे लगाए। बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल गाजीपुर कूड़े पर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। आपको बता दें, 250 वार्डों वाली एमसीडी के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 7 दिसंबर को होगी।

Tags:

aapBJPdelhi mcdKejriwalmcd election delhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue