Hindi News / Top News / Bjp Misuses Central Agencies Kejriwal Said If I Also Get Cbi Ed For 1 Day Half Of Bjp Will Be In Jail

बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करती है, केजरीवाल बोले : 'अगर मुझे भी 1 दिन के लिए CBI -ED मिले तो आधी बीजेपी जेल में मिलेगी'

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जांच एजेंसियां 24 घंटे के लिए उन्हें दे दी जाएं तो बीजेपी के आधे नेता जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में हमने MCD को 1 लाख करोड़ रुपए दिए है। सारा खा गए, अगर […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जांच एजेंसियां 24 घंटे के लिए उन्हें दे दी जाएं तो बीजेपी के आधे नेता जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में हमने MCD को 1 लाख करोड़ रुपए दिए है। सारा खा गए, अगर थोड़ा खाना कम कर दें तो कर्मचारियों को सैलरी मिल जाएगी। ये बहुत पैसा खाते हैं। सारी एजेंसी इनके पास हैं। मुझे 24 घंटे के लिए सीबीआई और ईडी दे दो आधी से ज्यादा बीजेपी जेल के अंदर होगी।

एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में घड़ी बनाने वाली कंपनी को इन्होंने पुल बनाने को दे दिया। दुनिया में ऐसा नहीं हुआ होगा। ये कहते हैं कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचारी हैं। 24 घंटे के लिए हमें सीबीआई और ईडी दे दो, फिर देखो। इनके पास जांच एजेंसियां हैं, हमारे ऊपर इतने केस किए, कुछ भी साबित कर पाए। मनीष ने शराब घोटाला कर दिया, 10 हजार करोड़ खा गया, कहां गए वो 10 हजार करोड़ रुपए. सब किया, छापे मारे कुछ नहीं निकला।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

सत्येंद्र जैन वीडियो लीक मामले में दिया जवाब

जानकारी हो, वहीं तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियोज पर केजरीवाल ने कहा कि ये वीडियो कोर्ट में दिया गया, कोर्ट ने तो कोई ऑर्डर नहीं दिया।कोर्ट तय करेगा कि जेल में सत्येंद्र जैन को वीवीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं।इसका मतलब है कि जो भी सुविधाएं उनको मिल रही हैं वो जेल मैनुअल के हिसाब के मिल रही हैं। वो रोटी खा रहा है तो कह रहे हैं कि रोटी क्यों खा रहा है। अमित शाह 2010 में जेल में रहे थे, वहां उनके लिए डिलक्स जेल बनाई गई थी। खाना बाहर से आता था। ये जब-जब जेल गए इन्होंने वीवीआईपी सेवाएं लीं, इन्हें लगता है कि सब लेते होंगे, हम नहीं लेते।

दिल्ली में कूड़े के पहाड़ ठीक करेंगे

दिल्ली सीएम ने ये भी कहा कि वो 5 साल में दिल्ली का कूड़ा साफ कर देंगे और 2025 तक यमुना साफ कर देंगे। 2025 के चुनाव में मैं यमुना में डुबकी लगाऊंगा। प्रदूषण पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में बहुत गंभीर प्रदूषण की समस्या है। प्रदूषण देश की समस्या है। केंद्र को इसका लीगल और टेक्नीकल समाधान निकालना चाहिए। दिल्ली में 5 साल में प्रदूषण कम हुआ है ,इसे लेकर हम गंभीर है। कूड़े के पहाड़ भी ठीक हो जाएंगे, जब इंसान चांद पर चला गया तो ये तो कूड़े के पहाड़ हैं।

Tags:

aapBJPCBIEDgujrat election 2022Kejriwal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue