ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / अगर आपको बार-बार Cough Syrup का लेना पड़ रहा है तो हो जाएं सावधान, जा सकती है जान, जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

अगर आपको बार-बार Cough Syrup का लेना पड़ रहा है तो हो जाएं सावधान, जा सकती है जान, जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 20, 2022, 10:43 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अगर आपको बार-बार Cough Syrup का लेना पड़ रहा है तो हो जाएं सावधान, जा सकती है जान, जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

Cough Syrup Harmful Effects.

Cough Syrup Harmful Effects: खांसी या गले के इन्फेक्शन में डॉक्टर अक्सर कफ सिरप लेने की सलाह देते हैं। कफ सिरप लगभग हम सभी के लिए एक आम दवाई भी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके ज़रूरत से ज़्यादा सेवन करने से सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है, यहां तक कि जानलेवा भी साबित हो सकता है। जी हां, इसलिए आपको डॉक्टर की बताई गई खुराक और सलाह के बगैर कफ सिरफ का सेवन करने से बचना भी चाहिए। इसकी डोज़ आपकी उम्र और सेहत पर निर्भर करती है। यहां जानिए इसके साइड इफेक्ट्स, कैसे करें इस्तेमाल और किन बातों का रखें ध्यान।

कफ सिरप के साइड इफेक्ट्स

जानकारी के अनुसार, कफ सिरप का सेवन हमेशा उतना ही करें, जितना की डॉक्टर ने तय किया हो। इसकी डोज़ खुद से बढ़ाने से कई तरह की दिक्कतें शुरू हो सकती हैं। कफ सिरप के साइड-इफेक्ट्स में दिल की धड़कने बढ़ना, चक्कर आना, बेहोशी महसूस होना, धुंधला दिखना, मितली, उल्टी, नींद आने में दिक्कत, सिर दर्द शामिल हैं। यानी ज़रूरत से ज़्यादा कफ सिरप आपके दिल को नुकसान पहुंचाता है। अगर इनमें से कोई भी लक्षण लंबे समय तक रहता है, या फिर गंभीर हो जाता है, तो फौरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

इस तरह करें कफ सिरप का इस्तेमाल

एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आप खुद का इलाज कर रहे हैं और अपनी मर्ज़ी से दवाई खरीद रहें हैं, तो आपको डिब्बे पर लिखी गईं बातों का पालन करना चाहिए। इससे भी बेहतर है कि डॉक्टर की सलाह जरुर लें। कफ सिरप की डोज़ आपकी उम्र, मेडिकल कंडिशन और इलाज के स्तर पर निर्भर करती है।

खांसी के लिए सिरप लेते वक्त इन बातों को याद रखें-

  • दवाई के डिब्बे में लिखी बातों को ध्यान से पढ़ें।
  • डॉक्टर की सलाह के बिना कभी भी डोज़ को न बढ़ाएं।
  • आपकी उम्र के हिसाब से जो डोज़ बताई गई है, उससे ज़्यादा कभी न लें।
  • हमेशा खुराक को नाप कर ही लें।
  • अगर दवाई के बावजूद आपके लक्षण एक हफ्ते में नहीं सुधरते हैं, या फिर आप सिर्द दर्द जैसे दूसरे लक्षणों से गुज़रने लगते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।
  • दवाई खाने के बाद अगर आपकी दिल की धड़कने बढ़ जाती हैं, स्वभाव में बदलाव आता है, घबराहट, पेशाब करने में दिक्कत या फिर दौरे पड़ते हैं, तो फौरन दवाई को बंद कर दें।

कफ सिरप के अलावा खांसी या गले की खराश का इलाज

  • घरेलू इलाज में आप अदरक का रस, शहद और गर्म सूप पी सकते हैं, इससे तुरंत आराम मिल सकता है।
  • नमक के पानी से गरारे करें। इससे गले के दर्द और सूजन कम होगी।
  • इसमें गुनगुना पानी, गर्म सूप, चाय आदि का सेवन भी राहत देता है।
  • आप स्टीम ले सकते हैं, इससे नासिका मार्ग और गला में रूखापन दूर होता है।

Tags:

Cough Syruphealth lifestyle hindi newsHealth Tipshealthy lifestyleIndia newslatest news in hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT